मटर पुलाव (matar pulao recipe in Hindi)

Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
Goa
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2लोग
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीमटर
  3. 4 चम्मचघी
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचगोलकी
  6. आवश्यकतानुसार गरम मसाला, दालचीनी,लौंग इलायची, बड़ी इलायची,
  7. आवश्यकतानुसार हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1निबुं
  9. आवश्यकतानुसार अदरक बारीक कटी हुई
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मटर पुलाव बनाने के लिए सारी सामग्री को पहले इकट्ठा कर ले

  2. 2

    चावल को पानी में डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें,उसके बाद उसे छलनी में छानकर निकाल ले,

  3. 3

    सबसे पहले पैन में घी डालें और काजू फ्राई कर निकाल ले,अब फिर पैन मैं घी डालें, और जीरा, गोलकी,गरम मसाला, हरी मिर्च, अदरक, सबको डालकर 2मिनट तक भूनें,

  4. 4

    अब इसमें मटर के दाने डालकर भूनें जब मटर के दाने भूल जाए, तब इसमें चावल डाले और चावल को अच्छी तरह से मिलाकर चावल को फ्राई करें उसके बाद इसमें नमक ऐड करें

  5. 5

    अब चावल में पानी और नींबू का रस डालकर एक सिटी लगा दे उसके बाद 10 मिनट के बाद कुकर के ढक्कन को खोलें,और चावल को हल्के हाथों से चलाते हुए सर्विंग प्लेट में निकाल ले,

  6. 6

    लिजिए हमारी खिली-खिली मटर पुलाव बनाने के तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
पर
Goa

Similar Recipes