वेज नूडल्स (veg noodles recipe in Hindi)

Kamini Pandey
Kamini Pandey @kamni
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामउबले हुए नूडल्स
  2. 2प्याज
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 1गाजर
  5. 50 ग्रामपनीर
  6. आवश्यकता अनुसार मटर
  7. आवश्यक्तानुसारसिरका
  8. आवश्कतानुसार ग्रीन चिली सॉस
  9. आवश्यकतानुसाररेड चिली सॉस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    नूडल्स सबको पसंद आते है ।सबसे पहले हम नूडल्स को पानी मे थोड़ा सा नमक डाल कर उबाल लेंगे और उसमें एक चम्मच ऑयल डाल देंगे,जब नूडल्स उबल जाए तब उन्हें साफ पानी से धुल लेंगे और पानी से निकाल कर अलग रख लेंगे

  2. 2

    सभी सब्जियों को काट लेंगे,और गैस पे कढाई रखेगे उसमे थोड़ा सा ऑयल डालेंगे जब ऑयल गर्म हो जाये तब उसमें कटी हुई प्याज़ डालेंगे और उसे हल्का भून लेंगे फिर उसमें कटी हुई शिमला मिर्च और गाजर मटर डालदेगें ओर कटा हुआ पनीर डाल देंगे जब ये पक जाए तब इसमे 2 चम्मच सिरका डालेंगे और 1 चम्मच सोया सॉस डाल दें और अच्छे से मिक्स कर दे ।

  3. 3

    फिर उसमें उबले हुए नूडल्स डाल देंगे और उसमें ग्रीन चिली सॉस,रेड चिली सॉस डाल देंगे और अच्छे से चलायेंगे ।और नूडल्स बन कर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kamini Pandey
पर

कमैंट्स

Similar Recipes