चिकन मेयो ग्रिल्ड सैंडविच (chicken mayo grilled sandwich recipe in Hindi)

Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook

मैंने इसे पहली बार अपने कैफे में बनाया था और तब से ये सैंडविच मेरे घर में सबका पसंदीदा सैंडविच बन गया है। इसे मैं हफ्ता में एक बार ज़रूर बनाती हूं।#NV

चिकन मेयो ग्रिल्ड सैंडविच (chicken mayo grilled sandwich recipe in Hindi)

मैंने इसे पहली बार अपने कैफे में बनाया था और तब से ये सैंडविच मेरे घर में सबका पसंदीदा सैंडविच बन गया है। इसे मैं हफ्ता में एक बार ज़रूर बनाती हूं।#NV

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामबोनलेस चिकन ,
  2. 1/2 कपमेयोनीज ,
  3. 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  4. 2 चम्मच बटर
  5. 4 वाईट ब्रेड स्लाइस।

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    चिकन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे। एक कड़ाही में आधा बटर डालकर उसमें चिकन को डाल देंगे और फिर उसमें 1/2 टी स्पून नमक डालकर अच्छी तरह मिलाकर ढककर 5 मिनट एकदम धीमी आंच पर पकायेंगे।

  2. 2

    जब चिकन का पूरा पानी सूख जाएगा तब चिकन को किसी बोल में निकाल लेंगे।

  3. 3

    चिकन में मेयोनीज और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे और फिर उसे ब्रेड के स्लाइस पर 2 टेबल स्पून भरकर फैलायेंगे और फ़िर उसके उपर एक स्लाइस रख देंगे।

  4. 4

    इसी प्रकार दोनों सैंडविच बना लेंगे और प्री हीटेड ग्रीलर में ग्रील करेंगे मिडियम पर लगभग 7-8 मिनट। 8 मिनट बाद सैंडविच को निकाल कर तिकोना शेप में काटकर टोमेटो सॉस के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook
पर

कमैंट्स

Similar Recipes