दाल मखनी (dal makhani recipe in Hindi)

Kavita Mehra
Kavita Mehra @cook_34851563
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 1 कटोरीउड़द काली दाल
  2. 1 चम्मचप्याज अदरक लहसुन का पेस्ट
  3. 100 मिली दूध
  4. स्वाद अनुसारजीरा धनिया पाउडर
  5. स्वाद अनुसारगरम मसाला
  6. स्वाद अनुसारहरा धनिया
  7. स्वाद अनुसारकसूरी मेथी
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 किलोमैदा
  10. 1/2 कटोरीदही
  11. 4-5टमाटर
  12. आवश्कतानुसार थोड़ी सी क्रीम और मक्खन

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    रात भर भीगी हुई दाल को प्रेशर कुकर में डालकर 4 सिटी लगाएं एक बड़े पैन में मक्खन डालें और उसमें प्याज़ लहसुन अदरक का पेस्ट डालें और अच्छी तरह भून ले

  2. 2

    जब मसाला हल्का भूरा हो जाए तब उसमें टमाटर का पेस्ट डाल दे और अच्छी तरह भूने अब इसमें नमक मिर्च हल्दी जीरा धनिया मसाला डाल दे 2 मिनट तक और भुने दाल का तड़का तैयार है

  3. 3

    प्रेशर कुकर को खोल दे अब इसमें एक गिलास दूध डाल दे और धीमी आंच पर रख दें 15 मिनट के बाद तैयार तड़का दाल में डाल दे और थोड़ा सा गरम मसाला डालें और हरे धनिया से सजाएं और ऊपर से थोड़ी सी क्रीम डाल दे दाल मखानी तैयार है

  4. 4

    नान बनाने के लिए मैदे को दही और पानी से गुथे आटे को आधे घंटे के लिए ढक के रख दे आधे घंटे बाद लोई ले और उसको लंबे आकार में बेले और एक तरफ पानी लगाकर तवे पर डाल दें और दूसरी तरफ से सीखने के लिए तवा को उल्टा कर दे अब नान में मक्खन लगाए और दाल के साथ गरम गरम परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Mehra
Kavita Mehra @cook_34851563
पर

कमैंट्स

Similar Recipes