पंजाबी दाल मखनी(punjabi dal makhani recipe in hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
6 लोग
  1. 250 ग्राम साबुत उड़द दाल
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 8कली लहसुन
  5. छोटाटुकड़ा अदरक
  6. 1हरी मिर्च
  7. 100 ग्राममक्खन
  8. बड़ा चम्मचतेल
  9. 1/2 बड़ा चम्मचसरसों का तेल
  10. थोड़ी सी अमूल फ्रेश क्रीम
  11. थोड़ा सा हरा धनिया
  12. नमक स्वाद अनुसार
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचहल्दी
  16. 1 चम्मचजीरा
  17. कसूरी मेथी
  18. छोटी चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    उड़द दाल को अच्छे से धोकर रात भर भिगोकर रखें आप चाहे तो इसमें एक मुट्ठी राजमा डालें परंतु मैंने नहीं डाला
    कुकर दो गिलास पानी डालकर दाल नमक हल्दी लाल मिर्च धनिया पाउडर और सरसों का तेल डालकर 6सीटीआने तक पकाएं दाल घुटनी से थोड़ा सा घोट ले

  2. 2

    प्याज अदरक लहसुन हरी मिर्च को बारीक काट लें टमाटर की प्यूरी बनाए अदरक लहसुन और हरी मिर्च को भी पीस लें
    पैन में तेल और मक्खन गर्म करें इसमें कटा हुआ प्याज़ अदरक लहसुन का पेस्ट जीरा हींग डालकर अच्छे से मिक्स करें

  3. 3

    प्याज को थोड़ा लाल होने दे फिर टमाटर की प्यूरी और सूखे मसाले डालकर तेल ऊपर आने तक पकाएं उबली हुई दाल डालें

  4. 4

    आवश्यकतानुसार पानी डालकर दाल को 10,15 मिनट तक उबलने दें
    दो चम्मच मक्खन डालें थोड़ी सी कसूरी मेथी और हरा धनिया डालकर और चार पांच मिनट तक पकने दें

  5. 5

    अब इसमें अमूल फ्रेश क्रीम भी डाल दें
    तैयार है स्वादिष्ट गरमा गरम पंजाबी दाल मखनी

  6. 6

    इसे तंदूरीरोटी नान जीरा चावल इत्यादि के साथ परोसें
    मैं खाने में बहुत ही स्वादिष्ट बनी है
    परोसते समय इसमें एक चम्मच मक्खन और थोड़ी सी फ्रेश क्रीम डाले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPunjabi Dal Makhani