दाल मखनी (dal makhani recipe in Hindi)

sunitaTiwari
sunitaTiwari @sona_23
Varanasi
शेयर कीजिए

सामग्री

55मिनट
4लोग
  1. 250 ग्रामखडी उड़द
  2. 50 ग्रामराजमा
  3. 50 ग्राममक्खन
  4. 5 चम्मचक्रीम
  5. 2प्याज
  6. 2 चम्मचतेल,
  7. 1तेज पत्ता,
  8. 1टुकडा दाल चीनी,
  9. 2लौग
  10. 3टमाटर,
  11. 12कली लहसुन,
  12. 1टुकड़ा अदरक,
  13. 1 चम्मचहल्दी,
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर,
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  16. 1 चम्मचगरम मसाल
  17. 2 चम्मचकसूरी मेथी,
  18. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ता
  19. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

55मिनट
  1. 1

    रात भर उड़द और राजमा को भींगो कर रख दे और जब बनाना हो तो उसे अच्छे से धोकर कुकर मे एक तेज पत्ता,1टुकडा दाल चीनी,2 लौग को डाल कर 7-8 सीटी लगवाये।

  2. 2

    जब सीटी निकल जाये तो उसे और गाढ़ा होने के लिए एक तरफ गैस पर मीडियम आच पर रख कर पकाये ।दुसरी तरफ कड़ाई मे तेल डाल कर गर्म करें और उसमें बारीक कटे प्याज़ डाले 5मिनट पकाने के बाद उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाले

  3. 3

    पेस्ट डालने के बाद उसे 5मिनट पकाए और उसमें सभी मसाले डाले मसाले भी जब पक जाये तो उसमें टमाटर प्युरी डाल कर अच्छे से तेल छोडने तक पकाये ।

  4. 4

    जब हमारा मसाला तैयार हो जाये तो उसमें गाढी हो रही उड़द और राजमा को पलट दे और अपने अनुसार पानी डालें और धनिया पत्ता डाल कर अच्छे से पकाये

  5. 5

    अब इसमे 50 गरम मखान डाले,3 से 4 चम्मच क्रीम और स्वादानुसार नमक डाले,दाल मखनी में फ्लेवर के लिए कसूरी मेथी को तवे पर भुन के डाले

  6. 6

    अब हमारी दाल मखनी तैयार है इसे मक्खन,क्रीम,धनिया पत्ता से गार्निश करके सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sunitaTiwari
sunitaTiwari @sona_23
पर
Varanasi

Similar Recipes