सामग्री

  1. 250ग्रामचना
  2. 2प्याज
  3. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 4तेजपता
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचधनिया का पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिचृ पाउडर
  10. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1आलू बडे (चौकोर पीस में काट कर)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चना को रात भर फुलने के लिए छोड़ दे या फिर 7-8 के लिए फुलने के लिए छोड़ दे ।

  2. 2

    एक कुकर में तेल डालकर गरम कर लें और फिर उसमेंजीरा और तेजपता डाले ।फिर बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ी देर के लिए भुन लें फिर उसमें लहसुन अदरक का पेस्ट, नमक, हल्दी, डाल कर फ्रांई कर लें। फिर उसमें कटा हुआ आलू डाल कर अच्छी तरह से मिला लें

  3. 3

    फिर उसमें धनिया और लाल मिचृ पाउडर, गरम मसाला डाले और फिर आवश्यकता अनुसार पानी डाल दे।थोड़ा सा कसूरी मेथी डाल कर पांच सिटी आने तक पका लें ।

  4. 4

    सीटी खुल जाने के बाद एक चना को चेक कर लें जब चना पूरी तरह से पक जाए तो उसे गरमा गरम पुड़ी या चपाती के साथ खाये ।ये बहुत मजेदार लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesChana Aloo Sabzi (Chickpea and Potato Curry)