कद्दू चना दाल(kaddu chana daal recipe in hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

कद्दू चना दाल(kaddu chana daal recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4लोगों के लिए
  1. 100 ग्रामचना दाल
  2. 1 कटोरीचौकोर पीस में काट कर कद्दू
  3. 2टमाटर कटा हुआ
  4. 1बड़ा प्याज छोटे पीस में काट कर
  5. 4हरा मिर्च
  6. 6-8लहसुन बारीक कटा हुआ
  7. नमक स्वाद के अनुसार
  8. 1 चमचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चमचधनिया पाउडर
  10. 1/2लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चमचगरम मसाला
  12. 1 चमचजिरा
  13. 2तेजपता
  14. 2 चमचघी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कुकर में चना दाल को पानी में धौ कर डाले। फिर उसमे कटा हुआ कद्दू डालकर नमक और हल्दी डाल कर मिला ले फिर उसमे 5-6 सीटी आने तक पका ले ।

  2. 2

    एक कडाही मे घी डालकर उसमे जिरा डालकर चटकने दे फिर तेजपता और लहसुन लाल होने तक पका ले फिर उसमे कटा हुआ प्याज डालकर थोड़ा सा भुने। टमाटर डालकर भुने। हरा मिर्च डाल कर उसमे धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिला ले ।

  3. 3

    फिर कुकर में छौंक को डालकर उसमे गरम मसाला और कसूरी मेंथी डाल कर एक और सीटी आने तक पका ले फिर उसमे घी डालकर चावल या रोटी के साथ खायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes