मोहनथाल    (mohanthal recipe in Hindi)

Nimisha Jain
Nimisha Jain @Cook_nimisha

#ws3
#CWLW

बहुत ही प्रसिद्ध गुजराती मिठाई है जिसे उत्तर भारत में बेसन की बर्फी के नाम से भी जाना जाता है. देशी घी, और बेसन की बनी इस मिठाई को चाशनी में पकाया जाता है. तो इस स्वादिष्ट मिठाई में कैलोरीज़ तो ज़्यादा हैं लेकिन इसका उम्दा स्वाद तभी आता है जब आप इसमें घी जमकर डालें. तो इस बार बंसत पंचमी अवसर पर बनाते हैं यह स्वादिष्ट मोहन थाल सरस्वती माँ के भोग के लिए.... .... ..                                   .

मोहनथाल    (mohanthal recipe in Hindi)

#ws3
#CWLW

बहुत ही प्रसिद्ध गुजराती मिठाई है जिसे उत्तर भारत में बेसन की बर्फी के नाम से भी जाना जाता है. देशी घी, और बेसन की बनी इस मिठाई को चाशनी में पकाया जाता है. तो इस स्वादिष्ट मिठाई में कैलोरीज़ तो ज़्यादा हैं लेकिन इसका उम्दा स्वाद तभी आता है जब आप इसमें घी जमकर डालें. तो इस बार बंसत पंचमी अवसर पर बनाते हैं यह स्वादिष्ट मोहन थाल सरस्वती माँ के भोग के लिए.... .... ..                                   .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4_5 सदस्यों
  1. 1 कपबेसन
  2. 5-7काजू
  3. 5-7बादाम
  4. 2हरी इलायची
  5. 1 1/2 बड़ा चम्मचघी
  6. 1/4 कपदूध
  7. 1 बड़ा चम्मचचीनी
  8. 1/3 कपपानी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    काजू और बादाम को लंबा-लंबा काट कर अलग रखें.

  2. 2

    हरी इलायची की बाहरी त्वचा निकालें और दानों को दरदरा कूट लें.

  3. 3

    एक छोटी थाली या फिर ट्रे की तली को कुछ बूंदे घी की लगाकर चिकना करके अलग रखें.

  4. 4

    बेसन को छान लें. ऐसा करने से बेसन में अगर कोई गाँठ है तो वो दूर हो जाएगी और बेसन एकसार हो जाएगा.

  5. 5

    अब बेसन में डेढ़ बड़ा चम्मच गरम घी और एक बड़ा चम्मच दूध डालकर अच्छे से मिलाएँ.

  6. 6

    बेसन में गुठली जैसी दिखेंगी.

  7. 7

    इसे कुछ देर तक अच्छे से मिलाते रहें.

  8. 8

    बेसन में घी और दूध मिलlने के बाद
    अब इस बेसन को सूप वाली चलनी से छान लें.

  9. 9

    बेसन को दोबारा छानने के बाद
    पानी और शक्कर को कड़ाही मे उबालिए.

  10. 10

    पहले उबाल के बाद आँच को धीमा कर दीजिए और चाशनी के गाढ़ा होने तक पकाइए.

  11. 11

    इस प्रक्रिया में तकरीबन 3 मिनट लगते हैं.

  12. 12

    इस पाग के लिए दो तार की चाशनी उपयुक्त रहेगी

  13. 13

    दो तार के चाशनी को जाँचने के लिए अपनी दो उंगलियों के बीच में एक बूँद चाशनी को लेकर खीचिए,

  14. 14

    अगर उंगलियों के बीच में दो तार बनें तो चाशनी बिल्कुल ठीक है.

  15. 15

    अब कुटि इलायची को चाशनी में मिलाए.
    अब कड़ाही गरम करें

  16. 16

    उसमें चौथाई कप घी डालिए और बेसन को मध्यम से धीमी आँच पर भूनिए सुनहरा होने तक. बेसन भून जाने पर बहुत सौंधी सी महक उठती है

  17. 17

    . इसमें तकरीबन 10 मिनट का समय लगता है. ध्यान रखिए की बेसन जलने नही पाए इसके लिए बेसन को बराबर चलाना होगा.
    अब चाशनी को भुने बेस्न में डालें और बराबर चलाएँ. जब मिश्रण कड़ाही के किनारे छोड़ने लगे तो इसका मतलब है यह जमाने के लिए तैयार है.

  18. 18

    चाशनी को भुने बेसन में डालने के बाद
    अब मिश्रण को पहले से चिकनी करी प्लेट / ट्रे में बराबर से फ़ैलाएँ.

  19. 19

    इसके ऊपर कटे बादाम और पिस्ता डालें. थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें

  20. 20

    थोड़ी कुछ देर के लिए ठंडा होने दें और फिर को मोहन थाल को मनचाहे आकर में काट लें.

  21. 21

    स्वादिष्ट मोहन थाल अब तैयार है भोग के लीये

  22. 22

    कुछ नुस्खे

  23. 23

    बेसन को धीमी आँच पर भूनना चाहिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nimisha Jain
Nimisha Jain @Cook_nimisha
पर

कमैंट्स

Similar Recipes