पनीर मखमली (paneer makhani recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#ws3
पनीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है कैल्शियम का अच्छा माध्यम है पनीर में विटामिन डी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है

पनीर मखमली (paneer makhani recipe in Hindi)

#ws3
पनीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है कैल्शियम का अच्छा माध्यम है पनीर में विटामिन डी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 10,15काजू का पेस्ट
  5. 1 कटोरीमलाई
  6. 1/2 ग्लासमिल्क
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर मिला
  11. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  14. आवश्कता अनुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पनीर मखमली को बनाने के लिए पनीर को क्यूब्स में काट ले और ऑयल में फ्राई कर ले पैन में देसी घी डाले जीरा,तेजपत्ता,काली मिर्च, लौंग,दालचीनी स्टिक डाले टमाटर,प्याज को पीस कर मसाला तैयार कर घी में भून ले स्वादानुसार नमक, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,हल्दी,धनिया पाउडर डाले

  2. 2

    मसाला भून जाए मलाई मिला कर अच्छे से भूने जब मसाला तैयार हो जाए तो पनीर क्यूब्स भी मिला दे थोड़ा मिल्क,पानी भी मिला दे और पकाए जब पक जाए तो धनिया पत्ती भी डाले और पनीर को हल्की आंच पर ही पकाए

  3. 3

    जब।सब्जी पर।ऑयल उपर आने लगे तो हमारी।पनीर की सब्जी तैयार हैकाली मिर्च पाउडर डाले और उपर से गर्म मसाला और थोड़ी धनिया पत्ती भी मिला दे पनीर मखमली तैयार है सर्विंग बाउल में सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes