बथुए के पराठे

Diti prasad
Diti prasad @Diti88

#cb

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीबथुआ
  2. 2 कटोरीआटा
  3. 1 चुटकीहींग
  4. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  5. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  7. 2हरी मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    बथुआ को अच्छे से धो कर इसे एक बर्तन मे उबलने के लिए रख देते हैं जब हल्का सा रंग बदलने लगे तो गैस बंद कर देते है और ठंडा होने देंगे ठंडा होने पर नमक और मसाले मिलाएंगे

  2. 2

    आटे का मुलायम डो बना लेते हैं और एक लोई लेकर बथुआ को भरकर पराठे की तरह बेल लेते है तवा गरम करके पराठे को डालते हैं हल्का सिक जाने पर दूसरी तरफ से भी सेकते हैं

  3. 3

    दोनों तरफ तेल से गुलाबी गुलाबी सेकते है और एक प्लेट में निकाल लेते है और सब्जी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diti prasad
Diti prasad @Diti88
पर

कमैंट्स

Similar Recipes