मटर पनीर (matar paneer recipe in Hindi)

Teena Singh
Teena Singh @Teena012

मटर पनीर (matar paneer recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 250 ग्रामछीले हुए ताज़े हरे मटर
  3. 4मीडियम साइज़ के प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 1/2 इंचअदरक का टुकडा
  6. 1हरी मिर्च
  7. 8-10कली लहसुन
  8. 1+1/2 कपसरसों घी या बटर
  9. 1तेज़पत्ता
  10. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  11. 1लौंग
  12. 1इलायची
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1+1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  18. 1/2 कटोरीफ्रेश क्रीम या मलाई
  19. 1 चम्मचकसूरि मेथी

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    पनीर, पालक, टमाटर को काट लें।

  2. 2

    प्याज, मिर्च को पीस लें। अदरक को कद्दूकस कर लें।। लहसुन को काट लें।

  3. 3

    कढाई में तेल गर्म करें।और पनीर को हल्का तल कर निकाल लें।मटर को उबाल लें।

  4. 4

    अब उसी तेल में टमाटर, डालकर। 2से 3 मिनट भुने।अब प्याज़ और हरी मिर्च का पेस्ट अदरक, लहसुन डालकर अच्छी तरह भून लें। अब लालमीर्च, धनिया पाउडर, सब्जी मसाला, नमक, डालकर मिक्स करें अब पालक, डालकर 5 मिनट पकायें।

  5. 5

    अब चीनी, मलाई, घी डालकर मिक्स करें 1/4 गिलास दूध डालकर कुछ देर पकायें।अब पनीर और मटर डालकर मिक्स करें।

  6. 6

    सर्विंग बाउल में निकाल कर रोटी या पराँठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Teena Singh
Teena Singh @Teena012
पर

Similar Recipes