मटर की कचौड़ी (matar ki kachodi recipe in Hindi)

Madhu Priya Choudhary
Madhu Priya Choudhary @cook_29405353

आज की मेरी रेसिपी मटर की कचौड़ी है। इसे मैंने थोड़ी अलग तरीके से बनाया है मगर यह खाने में काफी चटपटा और स्वादिष्ट है।

मटर की कचौड़ी (matar ki kachodi recipe in Hindi)

आज की मेरी रेसिपी मटर की कचौड़ी है। इसे मैंने थोड़ी अलग तरीके से बनाया है मगर यह खाने में काफी चटपटा और स्वादिष्ट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
4-5 लोग
  1. कचौड़ी मसाला के लिए
  2. 2 छोटा चम्मचसाबुत धनिया
  3. 2 छोटा चम्मचछोटे वाले सौंफ
  4. 1 छोटा चम्मचजीरा
  5. भरावन के लिए
  6. 1 बड़ा चम्मचघी
  7. 11/2 कप मटर के दाने
  8. 1 इंचअदरक
  9. 3-4हरी मिर्च
  10. 1 छोटा चम्मचदेगी मिर्च
  11. 1/2 छोटा चम्मचसौंफ
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  14. स्वादानुसारनमक
  15. कचौड़ी के आटे के लिए
  16. 1/2 किलोमैदा
  17. 80 ग्रामघी या तेल मोयन के लिए
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसारकचौड़ी तलने के लिए घी या तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    एक पैन में धनिया सौंफ और जीरा को अच्छे से भून लें। अब इन्हें दरदरा कूट लें।

  2. 2

    एक पैन में एक बड़ा चम्मच घी गर्म करें ।घी के गर्म हो जाने के बाद इसमें आधा छोटा चम्मच सौंफ और हींग डालें। इनके पकने के बाद इसमें मटर के दाने, कटी हुई हरी मिर्च,अदरक डालें। साथ में कश्मीरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर डाल दें।

  3. 3

    अच्छे से मिक्स करें।अब इसमें एक कप पानी डाल दें। साथ में एक चुटकी चीनी और स्वादानुसार नमक भी मिक्स करें। मिश्रण के पानी लगभग जलने तक पकाएं।

  4. 4

    जब इसमें एक दो चम्मच पानी बचा हो तब इसमें पीसा हुआ मसाला एक बड़ा चम्मच मिक्स कर दें और मटर को पूरा पानी सूखने तक पकाएं। गैस बंद करके मटर के मिश्रण को पूरी तरीके से ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसे पीस लें।आपके स्टफ़िंग तैयार है।

  5. 5

    मैदा में तेल या घी का मोयन और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसमें ठंडा पानी डालकर मैदा को गूंध लें। गूंध हुए मैदा को ज्यादा ना मसले और ढककर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

  6. 6

    15 मिनट के बाद मैदे को अच्छे से मिक्स करें और इसकी लेमन साइज की लोई ले लेंऔर उसकी कटोरी के तरह बनाकर स्टफ़िंग भरे।

  7. 7

    भरे हुए लोई को कचौड़ी के साइज का कर लें। इसी तरह से सारे कचौड़ी भरनी है।अब कढ़ाई में तेल या घी गर्म करें।

  8. 8

    भरे हुए कचौड़ी को गर्म तेल में डाल कर तल लें। तलते समय बीच-बीच में खिलाड़ियों को पलटते रहें। तलते समय आंच मध्यम रखें नहीं तो कचौड़ी खस्ता नहीं होंगी। इसी तरह से सारी कचौड़ियां तल लें।आपकी स्वादिष्ट कचौडि़यां बनकर तैयार है।इसे मीठी सॉस, चटनी या अचार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Priya Choudhary
पर
I love our traditional way of cooking
और पढ़ें

Similar Recipes