फलाहारी तरी आलू की सब्जी (falahari tari aloo ki sabzi recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#Shiv 2022

फलाहारी तरी आलू की सब्जी (falahari tari aloo ki sabzi recipe in Hindi)

#Shiv 2022

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 1/2 किलोउबले हुए आलू
  2. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 50 ग्रामहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  4. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  6. 1नींबू का रस
  7. आवश्यक्तानुसार जीरा
  8. 1 चम्मच देसी घी
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर घर का पिसा हुआ
  10. आवश्यकता अनुसार गरम मसाला पाउडर घर का पिसा हुआ

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को धोकर उबाल लेंगे, फिर ठंडा करके छीलकर उन्हें हाथ से थोड़ा मोटा मोटा फोड़ लेंगे आलू में हरी मिर्च बारीक बारीक काटकर डालेंगे।

  2. 2

    अब कुकर गर्म में आधा चम्मच देसी घी डालकर और जीरा डालकर सुनहरा होने तक भून कर आलू डालकर 1 मिनट तक भूनेंगे फिर धनिया पाउडर और सेंधा नमक डालकर मिक्स करेंगे और आवश्यकतानुसार पानी डालकर 3 से 5 मिनट तक पकायेग।

  3. 3

    या एक सीटी लगाएंगे सीटी निकलने पर आलू में हरा धनिया और गरम मसाला पाउडर और आधा चम्मच देशी घी डालकर सबको मिक्स करेंगे और 1 मिनट तक पकाएंगे।

  4. 4

    अब नींबू का रस डालकर सबको मिक्स करेंगे।
    अब हमारे व्रत के लिए गरमा गरम तरी वाले आलू तैयार हैं। इसको सिंघाड़े के चीले और कुट्टी के पराठे या दही के साथ सर्व करेंगे।
    यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। और बहुत जल्दी बन जाते हैं।

  5. 5

    मैं तो लाल मिर्च, धनिया, सौंफ और गरम मसाला घर पर ही पीसती हूं।
    घर के पीसे मसाले स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं। मुझे तो यह मसाले बाजार के स्वाद नहीं लगते।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

कमैंट्स

Similar Recipes