पुलाव (pulao recipe in Hindi)

Shilpa Awasthi
Shilpa Awasthi @Shilpa_7654

#rs

शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
4 सर्विंग
  1. 1गिलास चावल
  2. आवश्यकता अनुसार सब्जी (मटर, आलू, टमाटर, प्याज़) आप जो भी और सब्जी डाल सकते हैं ।
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  5. 1 बड़ा चम्मचखाने का तेल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 2 चम्मच नींबूका रस
  9. आवश्यकतानुसार सजाने के लिए हरी धनिया
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 2तेज पत्ता

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    Aap चावल को धो कर १५ मिनट के लिए भीगा दे। कड़ाई में तेल डाले फिर जीर, तेज पत्ता डालें अब प्याज़ भुनने पर टमाटर की पीयू डालकर पका लें और आलू और मटर डालें ।

  2. 2

    सब्जी पक जाए फिरआप सभी सूखे मसाले डाले अब चावल डाले के साथ ही नमक डाले और २ गिलास पानी और नींबूका रस डाले और ढक कर पकाए ।

  3. 3

    चावल पकने पर हरी धनिया डाल कर सजाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpa Awasthi
Shilpa Awasthi @Shilpa_7654
पर

Similar Recipes