मूंग दाल ढोकला (moong dal dhokla recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#mereliye
मैं हमेशा अपने घर वालो के लिए खाना बनाती हु लेकिन आज मैंने अपने लिए बनाया है मूंग दाल का ढोकला जो स्वादिष्ट होने के साथ साथ हेल्थी भी है

मूंग दाल ढोकला (moong dal dhokla recipe in Hindi)

#mereliye
मैं हमेशा अपने घर वालो के लिए खाना बनाती हु लेकिन आज मैंने अपने लिए बनाया है मूंग दाल का ढोकला जो स्वादिष्ट होने के साथ साथ हेल्थी भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 3/4 कपपीली मूंग दाल
  2. 5-6हरी मिर्च
  3. 1 बड़ा चम्मचचीनी
  4. 1चुटकी हींग
  5. 1 बड़े चम्मचतेल
  6. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 बड़े चम्मचबेसन
  8. 2 बड़े चम्मचदही
  9. स्वादनुसारनमक
  10. 1 छोटा चम्मचईनो
  11. तड़के के लिए सामग्री
  12. 1 बड़े चम्मचतेल
  13. 1/2 छोटा चम्मच सरसों
  14. 1 बड़े चम्मचसफेद तिल
  15. 2-3हरी मिर्च चीरा लगाकर
  16. 8-10करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल का ढोकला बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल साफ करके धो कर आवश्यकता अनुसार पानी मे 2 से 3 घण्टे के लिए भिगोए,अब एक छलनी का उपयोग करके भीगी हुई दाल को छान लें और इस दाल को मिक्सर जार में डाले साथ मे हरी मिर्च डालें और 1/2 कप पानी डाल कर गाढ़ा पेस्ट बना लेंगे

  2. 2
  3. 3

    अब मूंग दाल पेस्ट को एक बाउल में निकाल कर उसमे नमक, चीनी, हींग,तेल,हल्दी पाउडर, बेसन और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे और 30 मिनट के लिए रख दे

  4. 4

    इस बीच गैस चालू कर एक कढ़ाई में पानी डाल कर उसके उपर स्टैंड रख कर गरम करने के लिए रख देंगे और ढोकले जिसमे भी बनाये उस साँचे,मैने केक टिन का इस्तेमाल किया हैं में तेल लगा कर ग्रीस कर लेंगे

  5. 5

    तय समय के बाद बैटर में ईनो डाल कर मिक्स कर इसे साँचे या केक टिन में डाल दें

  6. 6

    इस साचे या केक टिन को कढ़ाई में स्टैंड में रख कर ढक्कन लगा कर15 मिनट तक पकाये एक चाकू को ढोकले के बीच मे डाल कर देख ले अगर चाकू साफ वापस आ जाये मतलब ढोकला पक गया है नही तो थोड़ा देर और पका लें तय समय के बाद गैस बंद कर ढ़ोकले को निकाल लें और 5 मिनट ठंडा होने दे

  7. 7

    तड़के के लिए***
    दूसरी ओर गैस चालू कर एक तड़का पैन में मीडियम आंच पर तेल गर्म करने रखें अब इसमें सरसों, तिल करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर तड़काएं और इस तैयार तड़के को ढ़ोकले में डाल दें और धनिया पत्ती से गार्निश कर ले

  8. 8

    तैयार है स्वादिष्ट मूंग दाल का ढोकला इसे गरमा गरम हरी चटनी और इमली की खट्टी मीठी चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes