लिट्टी चोखा (litti chokha recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 चम्मचदरदरा काली मिर्च पाउडर
  2. 1 चम्मच भूना जीरा और लाल मिर्च पाउडर
  3. 1 किलोचना सत्तू (भरावन के लिए)
  4. 1 किलोआटा
  5. 1 कपरिफाइंड तेल (मोयन के लिए)
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 4नींबू का रस
  8. 2 चम्मच अचार का मसाला
  9. 1 छोटी चम्मचअजवाईन मंगरैला
  10. 1/2 चम्मचहींग
  11. 1/2 कटोरीबारीक कटा हरी मिर्च और अदरक
  12. 1/2 कटोरीबारीक कटा लहसुन
  13. 1 किलोप्याज(चोखा के लिए भी)
  14. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  15. 2 वड़े चम्मच सरसों तेल
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 किलोटमाटर
  18. 1 किलोआलू
  19. 1 किलोबैंगन (चोखा के लिए)
  20. 1 कटोरीबारीक कटा हरा धनिया पत्ती
  21. आवश्यक्तानुसार लिट्टी डूबाने के लिए घी
  22. 1 कटोरीहरी चटनी
  23. आवश्यक्तानुसार बारीक कटा प्याज,लहसुन,अदरक,हरी मिर्च और पत्त
  24. 2 चम्मच सरसों तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जी को बारीक काट लें ।इसके लिए आप चापर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।इससे काम में कम समय लगता है ।

  2. 2

    फिर आटा मे रिफाइंड तेल,नमक और थोड़ा अजवाइन मंगरैला डाल कर मिला लें और पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें ।फिर बडे बर्तन में सत्तू डालकर उपरोक्त सभी मसाले, अचार,नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और पानी के छींटे देकर भरभरा सत्तू तैयार कर लें फिर कटे सामग्रियों को डालकर मिला लें और फिरसरसों तेल डालकर मिला लें ।इससे तेल का फ्लेवर अच्छा आता है ।

  3. 3

    फिर आलू को उबालकर छिलकर स्मैस्ड करें और टमाटर और बैंगन को गैस के फ्लेम पर पकाएं और छिलके उतारकर चोखा तैयार कर ले ।

  4. 4

    आलू, बैंगन और टमाटर के चोखा मे कटे प्याज,लहसुन, अदरक,मिर्च,धनिया पत्ती,नमक और तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं ।

  5. 5

    फिर आटा से बराबर मात्रा की लोई काटकर बेलकर सत्तू का भरावन भरकर चित्रानुसार लिट्टी तैयार कर लें ।

  6. 6

    अब गैस आंन करें और फ्रेम हटाकर तंदूर सेट कर गर्म करें और लिट्टी को डाल दें और ढक्कन से ढककर बीच बीच में उलट पलट कर सभी लिट्टी को डार्ड और सुनहरा होने तक सेंक लें ।फिर गरमागरम लिट्टी को घी मे डूबा कर चोखा और चटनी के साथ सर्व करें ।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Similar Recipes