इडली सांभर (idli sambar reicpe in Hindi)

Rekha mittal
Rekha mittal @cook_34851863

इडली सांभर (idli sambar reicpe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 सर्विंग
  1. 2 कटोरीसूची
  2. 1 कटोरीखट्टा दही
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. आवश्कतानुसार ईनो पाउडर
  5. सांबर के लिए
  6. आवश्यकता अनुसार अरहर की दाल
  7. 100 ग्रामलौकी
  8. 1बैंगन
  9. 2प्याज
  10. आवश्यकता अनुसार सांबर मसाला
  11. आवश्यकता अनुसार इमली पेस्ट
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1 चम्मचराई
  14. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सूजी को दही में भिगो दें और उसको अच्छे से फेटे एक कटोरी पानी मिलाए और उसको को फिर से फेटे सूजी के बैटर न ज्यादा गाढा होना चाहिए ना ज्यादा पतला होना चाहिए

  2. 2

    इडली स्टैंड में तेल लगा कर इसमे एक स्पूल बैटर डाल के 7 मिनट के लिए पकाया 7 मिनट बाद खोल कर देखें इडली पक चुकी होगी उसको निकाल कर बाहर रखें इस तरह से सारी इडली तैयार कर ले

  3. 3

    दाल को भिगो दें सब्जियों को काट ले सभी सब्जी और दाल को एक साथ कुकर में नमक व सांबर मसाला डाल कर पका लें 3 -4 विसील आने के बाद गैस बंद कर दे और इसको ठंडा होने पर अच्छे से फेट ले फिर में इमली पेस्ट डालें फिर एक बार और दे इमली पहले डालने से डाल गलती नहीं है

  4. 4

    एक पैन में घी चढ़ाएं उसमें राई करी पत्ता व हरी मिर्च डालकर उसको तड़का ले फिर उसको साॅभर में डाल दे आपका इडली सांबर तैयार है इसे गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha mittal
Rekha mittal @cook_34851863
पर

कमैंट्स

Similar Recipes