इडली साभंर(idli sambar recipe in Hindi)

Sakshi jain
Sakshi jain @cook_26216203
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. इटली के लिए
  2. 2 कपसूजी
  3. 1 कपदही
  4. 1 छोटी चम्मचनमक
  5. 2 कपपानी
  6. 1 छोटी चम्मचइनो
  7. सांबर के लिए
  8. 2 कपतूअर दाल
  9. 1/2लौकी
  10. 2-3टमाटर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1चुटकीहींग
  13. 1/2 चम्मचराई
  14. 1/2 चम्मचहल्दी
  15. 3-4 चम्मचसांबर मसाला
  16. 2 चम्मचइमली का पल्प
  17. 8 कडी पत्ता
  18. 1/2 चम्मचमिर्च
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी को और दही मिलाए उसमे पानी डाले आधा घंटा ढक्कर रखे

  2. 2

    गोल तैयार होने के बाद ओवन गैस पर रखे उसमे पानी डाले फिर जो उन खाचो मे तेल लगाए उस गोल मै ईनोडाले सबसे आखरी मे ईनोडाले अब उन खाचो में 1-1चम्मच भर देवे

  3. 3

    15-20मिनिट तक रखे गैस पर फिर इडली तेयार परोसे

  4. 4

    सांबर के लिए

  5. 5

    सबसे पहले तुअर दाल धोले आधा घंटा ऐसे ही रख देवे लौकी को बारीक काट कर हल्दी और नमक दाल और लौकी साथ मे कुक्कर मै डाले और 3 सिटी लेवे ।

  6. 6

    अब कढाई गैस पर रखे उसमे तेल डाले कडी पत्ते डाले जीरा राईहींग डाले उसके बाद बारीक कटे हुए टमाटर डाले फिर उसमे हल्दी नमक मिर्च धनिया पाउडर डाले थोड़ी देर पकने देवे जब तक तेल छूट नही जाता इमली डाले फिर दाल डाले और सांबर मसाला डाले थोडी देर तक पकाए

  7. 7

    सांबर तैयार हो जाए फिर इडली सांबर और नारियल की चटनी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sakshi jain
Sakshi jain @cook_26216203
पर

Similar Recipes