मूंग दाल बर्फी ( moong dal barfi recipe in Hindi

Gouri
Gouri @Gouri40

मूंग दाल बर्फी ( moong dal barfi recipe in Hindi

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 लोग
  1. 2 कटोरीमूंग दाल
  2. 2 कटोरीशक्कर
  3. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 1/2 कटोरीघी
  5. 1 कटोरीमलाई
  6. 8_10 काजू बारीक कटे हुए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को कपड़े से पोंछ कर मिक्सी में दरदरा पिस ले और कड़ाही में आधा घी डालकर सूनहरा सेंके।

  2. 2

    ठंडा होने के लिए रख देंऔर मिक्सी में शक्कर के साथ बारीक पीस लें|

  3. 3

    कड़ाही में मावा डालकर सेंके और पिसी मूंग दाल और पिसी शक्कर डालकर हिलाये पिघलने के बाद प्लेट में घी लगाकर घोल फैला कर जमा दें।

  4. 4

    उपर से कटे हुए काजू डाले और कट लगाये ठंडा होने पर प्लेट में सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gouri
Gouri @Gouri40
पर

Similar Recipes