मूंग दाल बादाम बर्फी (Moong dal badam barfi recipe in hindi)

Anjali Shukla
Anjali Shukla @cook_19341395
Sangli

मूंगदाल बादाम बर्फी राजस्थान की प्रसिद्ध मिठाई है।और यह बहुत स्वादिस्ट भी लगती है।मैंने इसे मलाई के साथ बनाया है जिससे इसका स्वाद और भी अच्छा लग रहा है।

मूंग दाल बादाम बर्फी (Moong dal badam barfi recipe in hindi)

मूंगदाल बादाम बर्फी राजस्थान की प्रसिद्ध मिठाई है।और यह बहुत स्वादिस्ट भी लगती है।मैंने इसे मलाई के साथ बनाया है जिससे इसका स्वाद और भी अच्छा लग रहा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे
4 सर्विंग
  1. 1 कपमूंग दाल (बिना छिलके वाली)
  2. 8-10बादाम
  3. 1/2 कपघी
  4. 1 कपया स्वादानुसार शुगर
  5. 4-5काजू (गार्निशिंग के लिए)
  6. 1/2 कपमलाई

कुकिंग निर्देश

1घंटे
  1. 1

    बर्फी बनाने के लिए सामग्री इस प्रकार है।

  2. 2

    अब मूंग दाल को साफ़ धो कर एक कपडे से अच्छी तरह सूखा ले।

  3. 3

    अब कढ़ाई मे धीमी आंच पर मूंगदाल को रोस्ट कर ले।जब दाल थोड़ी गुलाबी हो जाये तो इसमें बादाम भी साथ मे ही रोस्ट कर ले।

  4. 4

    अब इस रोस्टेड दाल बादाम का पाउडर बना ले।

  5. 5

    अब पैन मे घी डाले।फिर इसमें दाल बादाम का पाउडर डाले।और धीमी आंच पर भुने। क्योंकि दाल पहले ही भून ली गई है तो ज्यादा समय नहीं लगेगा अब रोस्ट होने मे।5 से 7 मिनट बाद इसमें 1/2कप मलाई डाले।और मिक्स करे।आप चाहे तो मावा भी ले सकते है।

  6. 6

    अब 1 तार की चाशनी बनाये।और फिर इस चाशनी को दाल मे डाले।और जल्दी जल्दी चलाये।अब इसमें ड्राई फ्रूट डाल दे।

  7. 7

    अब एक प्लेट मे घी की पोलिश करे।और फिर इस मिक्चर को पलट दे।औरचम्मचसे एक सा फैला ले।और 10 से 15 मिनट इसे जमने दे।

  8. 8

    अब यह अच्छी तरह सेट हो गई है तो इसे कट कर ले।

  9. 9

    तैयार है राजिस्थान की प्रसिद्ध मूंगदाल बर्फी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Shukla
Anjali Shukla @cook_19341395
पर
Sangli
I love cooking n eating
और पढ़ें

Similar Recipes