मूंग दाल की बर्फी (moong dal ki barfi recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#pr
आज की मेरी स्वीट डिश जोधपुर से है। यह है मूंग दाल की बर्फी जिसे वहां चुटिया री चक्की बोलते हैं। मेरे पीहर में हर त्यौहार पर मम्मी यह बनाती थी और मुझे बहुत पसंद है। मैंने बहुत छोटी उम्र में यह बनानी सीखी है। वैसे इसको बनाना बहुत कठिन नहीं है लेकिन बहुत ध्यान रखकर बनाना पड़ता है

मूंग दाल की बर्फी (moong dal ki barfi recipe in Hindi)

#pr
आज की मेरी स्वीट डिश जोधपुर से है। यह है मूंग दाल की बर्फी जिसे वहां चुटिया री चक्की बोलते हैं। मेरे पीहर में हर त्यौहार पर मम्मी यह बनाती थी और मुझे बहुत पसंद है। मैंने बहुत छोटी उम्र में यह बनानी सीखी है। वैसे इसको बनाना बहुत कठिन नहीं है लेकिन बहुत ध्यान रखकर बनाना पड़ता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
१० लोग
  1. 300 ग्राममूंग दाल
  2. 300 ग्रामघी
  3. 300 ग्राममावा
  4. 250 ग्रामचीनी
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 12बादाम
  7. 12पिस्ता
  8. आवश्यकतानुसारकेसर

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले दाल को धोकर २ घंटा पहले भिगोकर रखें फिर बादाम पिस्ता को भिगो कर रखें
    फिर उनको पतला पतला काट लें

  2. 2

    एक कढ़ाई में मावा को सेंक ले

  3. 3

    फिर मावा को निकालकर उसी कढ़ाई में घी गर्म करें और दाल को डालकर सेके

  4. 4

    और दूसरे बर्नर पर चीनी और पानी मिलाकर चाशनी बनाने रख दें और गैस धीमा रखें

  5. 5

    जब तक चाशनी बन रही है आप मूंग दाल को लगातार सेकते जाएं। जब उसका रंग बदलने लगे तब आप उसमें मावा डाल दें

  6. 6

    5 मिनट सेकने के बाद इलायची पाउडर और केसर डाल दें और उसको बराबर चलाते रहें

  7. 7

    अब आप चाशनी देखें और उसमें एक बूँदपीला रंग डाल दे और चेक करें एक तार की हुई कि नहीं अगर एक तार की चाशनी हो जाती है तो गैस बंद कर दें

  8. 8

    अब आप चाशनी और सेकी हुई मूंग दाल को मिक्स कर दें और एक थाली में डाल कर समतल कर दे

  9. 9

    अब इस पर कटे हुए बादाम पिस्ता डाल दें और एक कटोरी से दबा दें

  10. 10

    ठंडा हो जाने के बाद बर्फी को काटकर एक एयरटाइट कंटेनर में भर कर रख दें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes