आलू की चिप्स (aloo ki chips recipe in Hindi)

Anjana kumari
Anjana kumari @cookwithanjana
bihar

ना उबालने का ना सुखाने का झंझट झटपट बनाये आलू चिप्स

आलू की चिप्स (aloo ki chips recipe in Hindi)

ना उबालने का ना सुखाने का झंझट झटपट बनाये आलू चिप्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4लोगों के लिए
  1. 3आलू
  2. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  3. स्वादानुसारकला नमक
  4. स्वादानुसारकाली मिर्च पााउड़र
  5. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारजीरा पाउडर सार
  7. स्वादानुसारचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को धो कर और उसका छिलका निकाल लें।उसके बाद स्लाइसर से सभी आलू को स्लाइस कर लें ध्यान रहे कि चिप्स एकदम पतला कटे

  2. 2

    अब एक पैन लें उसे गैस पर रखें औऱ उसमें तेल डालें गैस के फ्लेम को तेज रखें।तेल को अच्छी तरह गरम होने दे।जब तेल अच्छे से गरम हो जाय तो थोड़े से चिप्स को डाल कर छननी से हिलाते हुए तब तक तले जब तक कि चिप्स क्रिस्पी या करारी ना हो जाय।

  3. 3

    जब चिप्स किनारे से थोड़ी मुड़ने लगें तो समझ लें कि चिप्स बनकर तैयार हो गया है अब उसे तेल से बाहर निकल ले।इसी तरह से सारे चिप्स तल कर निकाल लें।

  4. 4

    अब तले हुए चिप्स पे सभी मसाले डालकर मिला लें ।इंस्टेंट चिप्स बनकर तैयार है परोसने (सर्ब) करने के लिए।है ना बहुत आसान चिप्स बनाना झटपट बनाये और खाये

  5. 5

    आपको मेरी रेसिपी कैसी लगती हैं pl कमेन्ट में बताये अगर रेसिपी अच्ची लगें तो लाइक और फोलो जरूर करें 🙏🙏धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anjana kumari
Anjana kumari @cookwithanjana
पर
bihar
मुझे टेस्टी खाना बनाना और खाना दोनो पसन्द है I love food❤
और पढ़ें

Similar Recipes