वेज चाउमीन (Veg chowmein recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Fm1 चाइनीज़ स्टर फ्राइड नूडल्स एक पॉपुलर स्ट्रीट फूड में से एक है जिसे पूरी दुनिया बहुत ही पसंद किया जाता है, खासतौर पर एशिया में। अलग-अलग जगह लोकप्रिय होने की वजह से चाऊमिन को कई तरह से बनाया जाता है। यहां हम आपको झटपट और आसानी से तैयार होने वाली चाऊमिन की रेसिपी बताने जा रहे हैं, ​जिसे सिर्फ 30 मिनट में तैयार किया जा सकता है। इसे ब्रेकफास्ट या ब्रंच टाइम में बच्चों को सर्व कर सकते हैं। इसके अलावा चाऊमिन को शाम को स्नैक या फिर ओरियंटल डिनर के रूप में भी सर्व कर सकते हैं।

वेज चाउमीन (Veg chowmein recipe in hindi)

#Fm1 चाइनीज़ स्टर फ्राइड नूडल्स एक पॉपुलर स्ट्रीट फूड में से एक है जिसे पूरी दुनिया बहुत ही पसंद किया जाता है, खासतौर पर एशिया में। अलग-अलग जगह लोकप्रिय होने की वजह से चाऊमिन को कई तरह से बनाया जाता है। यहां हम आपको झटपट और आसानी से तैयार होने वाली चाऊमिन की रेसिपी बताने जा रहे हैं, ​जिसे सिर्फ 30 मिनट में तैयार किया जा सकता है। इसे ब्रेकफास्ट या ब्रंच टाइम में बच्चों को सर्व कर सकते हैं। इसके अलावा चाऊमिन को शाम को स्नैक या फिर ओरियंटल डिनर के रूप में भी सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 से 3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामफ्रेश नूडल्स
  2. 5 कपपानी
  3. 1 टी स्पूननमक
  4. 2 टेबल स्पूनतेल
  5. 1 टी स्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/4 कपप्याज, कटा हुआ
  8. 1/2 टी स्पूनसोया सॉस
  9. 1/4 कपपत्ता गोभी, लम्बी टुकड़ों में कटा हुआ
  10. 1 टी स्पूनसिरका
  11. 1 टी स्पूनचिली सॉस
  12. 1 कपहरी और लाल शिमला मिर्च
  13. 1 कपगाजर, गुच्छा
  14. 1हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  15. 1 टेबल स्पूनटोमाटोसॉस
  16. 1 टेबल स्पूनहरा प्याज़
  17. 1 टी स्पूनलहसुन, टुकड़ों में कटा हुआ
  18. 1/2 टी स्पूनकालीमिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    वेजिटेबल चाऊमिन बनाने की वि​धि
    सबसे पहले चाउमीन बनाने के लिये जो भी सामाग्री चाहिये सभी एकत्र करके रखें।
    1.एक पैन में पानी लें, इसमें नमक और ऑयल डालें और उबाल आने दें।
    2.नूडल्स डालें और पकने दें, अगर वह फ्रेश हो तो हल्का पकाएं और सूखे हो तो थोड़ा और पका लें।
    3.इसका पानी तुरंत निकाल लें और चलते हुये ठंडे पानी में ठंडा कर लें नूडल्स पूरी तरह ठंडे हो जाएंगे।
    4.नूडल्स में एक बड़ा चम्मच तेल डालें और अगर जरूरत पड़े तो नूडल्स को छलनी में ही छोड़ दें।

  2. 2

    5.एक छोटे बाउल में गार्निशिंग के लिए सिरके में हरी मिर्च को भिगोकर एक तरफ रख दें।
    6.अब एक बड़े पैन में तेल गर्म करें और इसमें लहसुन, अदरक-लहसुन का पेस्ट और प्याज़ डालकर तेज आंच पर भूनें।
    7.इसमें अब पत्ता गोभी, लाल और हरी शिमलामिर्च के साथ गाजर डाले और अच्छे से भूनें।
    8.इसके बाद नमक, कालीमिर्च पाउडर, टोमाटोसॉस, चिली सॉस, सोया सॉस और सिरका सब्जियों में डालें। अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    9.इसमें नूडल्स डालें और अच्छे से मिलाएं जब तक यह पूरी तरह मिक्स न हो जाएं।
    10.लाल शिमला मिर्च और सिरके वाली हरी मिर्च को इस पर डालकर गार्निश करें।
    और गर्मागरम चाउमीन सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes