वेज मोमोज (veg momos recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Box #C #week3 मोमोज वैसे तो मोमोज़ एक चाइनीज़ डिश है लेकिन अपने स्वाद के चलते है यह भारत में भी प्रसिद्ध हो गई है। यह एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है जिसे कई तरह से बनाया जा सकता है।

वेज मोमोज (veg momos recipe in Hindi)

#Box #C #week3 मोमोज वैसे तो मोमोज़ एक चाइनीज़ डिश है लेकिन अपने स्वाद के चलते है यह भारत में भी प्रसिद्ध हो गई है। यह एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है जिसे कई तरह से बनाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 0 mins
2 सर्विंग
  1. लोई के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. भरावन के लिए
  5. 1 कपगाजर, कद्दूकस
  6. 1 कपपत्तागोभी, कद्दूकस
  7. 1 चम्मचतेल
  8. 1/2 कपप्याज बारीक कटा हुआ
  9. 1 चम्मचबारीक कटी अदरक
  10. 1 चम्मचलहसुन, टुकड़ों में कटा हुआ
  11. 1 चम्मचसोया सॉस
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/4 चम्मचसिरका
  14. 1/4 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

4 0 mins
  1. 1

    वेजिटेबल मोमोज़ बनाने की वि​धि
    मैदा, नमक को पानी के साथ हार्ड गूंथ लें। तेल गर्म करें और उसमें प्याज़ और लहसुन डालकर भून लें।
    तेज आंच पर फ्राई करने के बाद इसमें गाज़र और पत्तागोभी मिलाएं। ग्लोसी होने तक तेज आंच पर भूनें।
    आंच से हटा दें और उसमे सोया सॉस, नमक, सिरका और काली मिर्च मिलाएं।

  2. 2

    अब मैने लोई लेकर लगभग एक बडी रोटी की तरह बेल लिया है और एक गिलास से उन्हे छोटी छोटी पूरी की तरह काट लिया । फिर उनको थोड़ा थोड़ा बेला कर किनारे पतले करते हुये थोड़ा और बेल लिया
    एक राउंड लेकर उसके किनारों को गीला कर लें और बीच में थोड़ी फिलिंग भरें।
    किनारों को एक साथ इक्ट्ठा कर लें और पोटली शेप या लम्बाई में गुजिया वाली शेप बना लें। किनारों को एक साथ इक्ट्ठा कर लें और पोटली शेप या लम्बाई में गुजिया वाली शेप बना लें। मैने दोनों शेप में बनाये हैं

  3. 3

    बाकी के राउंड्स भी इसी तरीके से भरें।
    और स्टीमर में रख कर स्टीम दें
    दस मिनट स्टीम देने के बाद सोया सॉस और चिली सॉस के साथ सर्व करें।
    मैने इसको लहसुन मिर्च की सॉस के साथ सर्व किया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes