पास्ता (pasta recipe in Hindi)

Sapna Gupta
Sapna Gupta @Sap12
Gwalior
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
2लोगो
  1. 1 कटोरीपास्ता
  2. 1प्याज (बारीक कटी हुई)
  3. 4लहसुन की कली (बारीक काट लें)
  4. आवश्यकतानुसार चीज़ थोड़ा सा
  5. 2हरी मिर्च (कटी हुई)
  6. 1टमाटर (कटा हुआ)
  7. 1शिमला मिर्च (बारीक काट लें)
  8. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  9. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचटोमेटो केचप
  11. 1 बड़ा चम्मचतेल
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले पास्ता को पानी से अच्छी तरह धो लें। अब एक पैन में दो गिलास पानी डालें। फिर इसमें नमक और थोड़ा सा तेल डालें ताकि पास्ता चिपचिपा ना हो सके। अब पानी में उबाल आने तक इंतजार करें। पानी में उबाल आने लगे तब पास्ता डालकर तब तक उबालें जब तक अच्छी तरह नरम नहीं हो जाता।

  2. 2

    पास्ता उबल चुका हो तब इसे छलनी में डालकर पानी को अलग कर दें। अब उसी पैन में तेल डालकर गर्म करें। अब गरम तेल में कटा हुआ लहसुन और कटी हुई मिर्च डालकर आधा मिनट के लिए भुने। अब कटी हुई प्याज़ डालकर भूरा रंग आने तक प्याज़ को भुने। अब शिमला मिर्च और टमाटर डाले फिर साथ में गरम मसाला, मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिला दें।

  3. 3

    2 मिनट बाद टमाटर सॉफ्ट हो चुके हो तब टोमेटो केचप डालकर मिला दें। फिर उबला हुआ पास्ता डालकर चम्मच से मिलाते हुए 2 मिनट मध्यम आंच पर पकाएं। अब गैस बंद कर दे और पास्ता को सर्व करने वाली प्लेट में निकाले। अब इस पर चीज़ को घिसकर पास्ता पर डाले और परिवार में परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sapna Gupta
Sapna Gupta @Sap12
पर
Gwalior

कमैंट्स

Similar Recipes