मिनी मठरी (mini mathri recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
४ से अधिक
  1. 300 ग्राममैदा
  2. 150 ग्रामसूजी
  3. 1 चम्मच नमक
  4. 3,4 चुटकीखाने कासोडा
  5. 1 चम्मच अजवाइन
  6. 1 चम्मच तेल मोयन के लिए
  7. 250 ग्राम तेल तलने के लिए
  8. 2 कपपानी मिलाने के लिए

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    मैदा और सूजी को एक बाउल में लेंगे इसमें नमक, खाने कासोडा और अजवाइन को क्रश करके डालेंगे सभी को मिला लेंगे। तेल मोयन के लिए डालकर मसाला लेंगे लड्डू जैसे बन जाए पानी डालकर अच्छे से मसाला कर एक डॉ तैयार कर लेंगे।१५ मिनट के लिए ढक कर रख देंगे।

  2. 2

    १५ मिनट बाद बड़े आकार के पेड़े तोड़ लेंगे और बेलन से बेलते हुए आप किसी भी आकार के मठरी काट लेंगे।

  3. 3

    सभी को एक प्लेट में निकाल लेंगे। एक कड़ाही में तेल गर्म करके सभी को तल लेंगे।

  4. 4

    सभी को तल कर एक बड़े बाउल में निकाल लेंगे।

  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes