मलका मसूर की दाल(malka masoor ki daal recipe in hindi)

Rajesh soti
Rajesh soti @cook_34918820

मलका मसूर की दाल(malka masoor ki daal recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 200 ग्राममलका की दाल
  2. 3टमाटर मीडियम साइज के
  3. 4-5हरी मिर्च
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 4काली मिर्च छोटा टुकड़ा दालचीनी छोटा टुकड़ा जावित्री एकलौंग
  6. 2 चम्मचहरा धनिया
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दाल को साफ करके दो बार पानी में धो ले
    एक कुकार ले उसमें दाल डाले 3 गिलास पानी डालें स्वाद अनुसार नमक आदि चम्मच हल्दी पाउडर डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दे और 6_7 सिटीके बाद में गैस बंद कर दें और कुकर के ठंडा होने दें

  2. 2

    एक मिक्सी जर में टमाटर हरी मिर्च धनिया और सभी खड़े मसाले अदरक का टुकड़ा डालकर पीस लें
    गैस पर कड़ाई गर्म होने रखें उसमें दो चमचा घी या तेल डालें जब तेल गरम हो जाए तबहींग पाउडर और जीरा डालकर टमाटर का पेस्ट डालकर चलाते हुए भूनें

  3. 3

    जब पेस्ट भून जाए तब उसमें लाल मिर्च पाउडर डाल दें और ठंडी की हुई दाल डालकर चलाएं 2 मिनट बाद गरम मसाला डालकर दो खोला और आने दे फिर गैस बंद कर दे हमारी स्वादिष्ट टमाटर हरी मिर्च मलका दाल बनकर तैयार है

  4. 4

    आप इसे परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rajesh soti
Rajesh soti @cook_34918820
पर

Top Search in

कमैंट्स

Similar Recipes