मलका मसूर (साबूत काली मसूर)की तड़का दाल

Raghini Phad
Raghini Phad @cook_12004976
United Kingdom

#ingredientdal
पोस्ट -7

मलका मसूर (साबूत काली मसूर)की तड़का दाल

#ingredientdal
पोस्ट -7

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कप मलका मसूर की दाल
  2. 1टमाटर कटा हुआ
  3. 1प्याज कटा हूवा
  4. 1इंच अदरक का टुकड़ा कटा हुआ
  5. 1हरी मिर्ची
  6. 1चम्मच जीरा
  7. 1चुटकी भर हींग
  8. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1चम्मच गरम मसाला
  11. धनिया पत्ती
  12. नमक स्वादानुसार
  13. घी तड़के लिए
  14. 2लसुन की कली कटी हुई
  15. 2-3हरि मिर्ची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मलका मसूर दाल को धोकर पानी में 15-20 मिनट भिगोकर रखें।

  2. 2

    गैस चालू करके कूकर रखे। घी डाले फिर हींग, जीरा, अदरक, हरी मिर्ची डालके हल्का भुने। प्याज डाले अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक भूने ।फिर टमाटर डाले हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर नमक स्वादानुसार डालके टमाटर को तैल छूटने तक भूने।1/2 कप पानी डालके मसाले को पकने दे।

  3. 3

    मसालों का पानी सूखने के बाद भिगोकर रखी हुवी दाल डाले और अच्छे से मिला ले।और 21/2 कप डालके कुकर की आच बढ़कर रखे। 1सिटी होने तक बाद में 10मिनट लो आच पर पकने दें।

  4. 4

    कुकर ठंडा होने के बाद गरम मसाला डालके मिला ले। एक तड़का कड़ाई मे घी डाले फिर हींग, जीरा, सुकी लाल मिर्ची, लसुन कटा हुआ डालके तड़का दाल में डाले। उपर से धनिया पत्ती डालके सजाये।

  5. 5

    गरमा गरम मलका मसूर की तड़का दाल तयार है रोटी, चावल, नान के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Raghini Phad
Raghini Phad @cook_12004976
पर
United Kingdom

Similar Recipes