फ्रेंकी (frankie recipe in Hindi)

Ruby Singh
Ruby Singh @Ruby333
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकड़ी
  2. आवश्यकतानुसार हल्दी पाउडर
  3. आवश्यकतानुसार कश्मीरी मिर्च पाउडर
  4. आवश्यकतानुसार बेसन
  5. आवश्यकतानुसार दही
  6. आवश्यकतानुसार पानी
  7. आवश्यकतानुसार अदरक
  8. आवश्यकतानुसार लहसुन
  9. आवश्यकतानुसार प्याज़
  10. आवश्यकतानुसार जीरा पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार जीरा
  12. आवश्यकतानुसार हींग
  13. आवश्यकतानुसार सुखी लाल मिर्च पाउडर
  14. आवश्यकतानुसार पकोड़ा
  15. आवश्यकतानुसार बेसन
  16. आवश्यकतानुसार अजवाइन
  17. आवश्यकतानुसार हल्दी
  18. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ता
  19. आवश्यकतानुसार हींग
  20. आवश्यकतानुसार कश्मीरी मिर्च पाउडर
  21. आवश्यकतानुसार दही
  22. आवश्यकता अनुसारतड़का
  23. आवश्यकतानुसार जीरा
  24. 1/2 चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर
  25. as per required तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में दही, बेसन, कश्मीर मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, प्याज़, लहसुन, अदरक डालके मिक्स करें । पानी, हमे बेसन के चार गुना ज्यादा देना है ।

  2. 2

    एक बाउल में बेसन, हल्दी पाउडर, कश्मीरी मिर्च पाउडर, अजवाइन, धनिया पत्ता, हींग, दही डालके मिक्स करें । फिर पानी और बेकिंग सोडा डालके मिक्स करें । कढ़ाई में तेल गरम करके पकोड़े बना लें ।

  3. 3

    पैन में तेल गरम करके जीरा, लाल सूखी मिर्च, हींग डालके मिक्स करें और कड़ी का घोल दें । कड़ी २/४ हो जाने पर पकोड़े डालके गैस बंद करें ।

  4. 4

    तड़का पैन में तेल, जीरा, कश्मीरी मिर्च पाउडर को मिलाकर कड़ी के ऊपर डाले । मिक्स करें ।

  5. 5

    गरमा गरम कड़ी को चावल के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruby Singh
Ruby Singh @Ruby333
पर

Similar Recipes