पंजाबी मटर पनीर (punjabi matar paneer recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 100ग्राममटर
  3. 2प्याज बड़े बारीक कटा हुआ
  4. 2टमाटर बड़े
  5. 8-10लहसुन
  6. 2 बड़े चम्मचमगज
  7. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  8. स्वाद के अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1/2 चम्मचलाल मिचृ पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया का पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. 4 बड़े चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक कडाही में तेल डालकर गरम कर लें और फिर उसमें प्याज, लहसुन और टमाटर डाल कर अच्छी तरह से भुन लें फिर उसमें नमक स्वाद के अनुसार, डाल कर गलने के लिए छोड़ दे और फिर जब टमाटर गल जाए तो उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे। मगज का पेस्ट बना लें ।

  2. 2

    जब मसाला अच्छी तरह से ठंडा हो जाये तो जार में डाल कर महीन पेस्ट बना लें ।फिर एक कडाही में घी डालकर गरम कर लें और फिर उसमें पीसा हुआ मसाला डाल कर अच्छी तरह भुन लें ।जब मसाला से तेल छोडने लगे तोउसमें धनिया का पाउडर और लाल मिचृ पाउडर पाउडर डालकर अच्छी तरह से भुन लें फिर उसमें गरम मसाला डाले।फिर मटर का दाना डाल कर थोड़ा देर के लिए भुन लें ।

  3. 3

    जब मसाला अच्छी तरह से भुन लें फिर उसमें एक गिलास पानी डाल कर अच्छी तरह से मिला लें ।फिर उसमें दो बड़े चम्मच ताजा मलाई डालकर धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दे और कसूरी मेथी डाल कर 5मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दे ।

  4. 4

    पंजाबी मटर पनीर बिलकुल तैयार हैं आप इसे गरमा गरम रोटी या नान के साथ खाये ।ये बहुत मजेदार लगता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes