मटर पनीर (Matar Paneer recipe in Hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
३ लोग
  1. 2 कपमटर
  2. 1 पैकेट पनीर
  3. 3टमाटर
  4. 1प्याज़
  5. 1/2 टुकड़ाअदरक
  6. 1 छोटी चाय चम्मच ज़ीरा
  7. 2 बड़ी चाय चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1 बड़ी चाय चम्मच ज़ीरा पाउडर
  9. 1 बड़ी चाय चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटी चाय चम्मच हल्दी
  11. 1 छोटी चाय चम्मच गरम मसाला
  12. 1 बड़ी चाय चम्मच कसूरी मेथी
  13. 1 छोटी चाय चम्मच घी
  14. 2 बड़ी चाय चम्मच धनिया पत्ती
  15. 2 बड़ी चाय चम्मचटमाटर पूरी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    तेल गरम करें और जीरा का छौंक लगायें. प्याज़, अदरक डालकर भुने. अब बारीक कटा टमाटर और टमाटर प्यूरी डालकर २ मिनट तक पकायें. अब सारे मसाले डालें और तेल बाहर निकलने तक भून लें.

  2. 2

    मटर को अलग से पानी में नरम होने तक उबाल लें. पनीर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. मसाले में मटर डालकर १ मिनट तक भून लें.

  3. 3

    अब पनीर मिलाएँ और १ गिलास गरम पानी डालें, धीमी आँच में ३-४ मिनट तक पकायें. गरम मसाला,कसूरी मेथी डालें,१/२ छोटी चाय चम्मच घी डालकर धनिया पत्ती से सजा कर परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes