मालपुआ (malpua recipe in hindi)

Poonam Srivastava
Poonam Srivastava @vihaansaani123
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
4 लोगो के लिए
  1. 2 कपसुजी,मैदा
  2. 1/3 कपचीनी
  3. 2इलायची
  4. 2 चम्मचगड़ी
  5. 4/5काजू, किसमिस,
  6. 1 चम्मचसॉफ
  7. 1/2 लीटरदूध

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    एक बड़ा बर्तन लेना हैं उसमे सूजी मैदा मिल्क चीनी ड्राई फ्रूट्स सौंफ और पानी डाल कर अच्छे से मिला देना हैं और 5-7 मिनट तक हाथो से फेट लेना हैं और बेकिंग सोडा डाल कर मिला देना हैं अब ढक कर 4-5 घंटे के लिए रख देना हैं

  2. 2

    5-7 घंटे तक ढक के रखने से पुआ बहुत सॉफ्ट और फुला हुआ बनता हैं सुजी और मैदा फूल जाते हैंअब एक कड़ाई लेना हैं उसमे आयल डाल देना हैं गरम हो जाएं तो कटोरी की मदत से या कलछी से एक एक छोटे छोटे पुआ कड़ाई मे डाल देना हैं गैस धीमा ही रखना हैं और फिर पुआ को सेक लेना हैं हैं

  3. 3

    अब पुआ को किसी बर्तन या छनी मे निकाल देना हैं जिससे आयल साइड मे निकल जाए अब पुआ तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Srivastava
Poonam Srivastava @vihaansaani123
पर

कमैंट्स

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Superb
All your recipes are superb and yummy. You can check my profile and follow me if you wish 😊😊

Similar Recipes