चाउल खिरी

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

#fm3
यह हमारी ओडिशा की खिर की रेसिपी है जो की चावल खोया और दूध से बनाई जाती है यह बहुत ही रिच और क्रिमी होती है

चाउल खिरी

#fm3
यह हमारी ओडिशा की खिर की रेसिपी है जो की चावल खोया और दूध से बनाई जाती है यह बहुत ही रिच और क्रिमी होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामबासमती चावल
  2. 2लीटर दूध उबला हुआ
  3. 250 ग्रामखोया
  4. 400 ग्रामकंडेस्न्ड मिल्क
  5. 500 ग्रामचीनी
  6. 6/7इलायची
  7. 50 ग्रामकाजू
  8. 50 ग्रामकिशमिश
  9. 1टेबलस्पुन देशी घी
  10. 4तेजपत्ता
  11. कुछकेसर के धागे (अप्सनल)
  12. कुछकटे हुए पिस्ते के कतरन (अप्सनल)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेहले चावल को अछेसे घोकर साफ करले, कुकर मे घी गरम करे तेजपत्ता डाले फिर 4 टेबलस्पुन चीनी घी मे डालकर केरेमेलाईज करे और फिर चावल को कुकर मे डालकर 1 लीटर पानी देकर 6/7 सिटी लगा लिजीए

  2. 2

    अब कुकर का भाप निकलने के बाद उसमे दूध डालकर अछेसे कलछी चलाते हुए मिक्स कर लिजीए ताकी चावल दूध मे अछेसे घुल मिल जाए

  3. 3

    अब खिर को बिच बिच मे लगातर कलछी चलाते हुए मिलाते रहे तब तक जबतक चावल एकदम से पक कर दूध मे घुल ना जाए और दूध गाढी़ ना होजाए

  4. 4

    चावल अछेसे पककर दूध गाढी़ होने पर कंडेस्न्ड मिल्क, खोया और चीनी मिला लिजीए और फिर 10 से 15 मिनट तक पकाते रहे

  5. 5

    आखिर मे काजू किशमिश को घी मे भुन कर खिर मे डाले औरइलायची भी कुट कर डाले और गैस अफ करदे

  6. 6

    खिर को पूरी तरह ठंडा होने के बाद सर्व करे इसका स्वाद लाजवाब होगा

  7. 7

    सर्व करते वक्त सजाने के लिए कुछ पिस्ता और केसर का प्रयोग कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes