चावल और उडद दाल की इडली और लाल चटनी

Poonam Srivastava
Poonam Srivastava @vihaansaani123
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोगो के लिए
  1. 1 गिलासचावल
  2. 1/2 गिलास उडद दाल
  3. चटनी के लिए सामग्रियां
  4. 3-4टमाटर
  5. 2-3लाल सूखा मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2पयाज
  8. 1 छोटा चम्मचराई
  9. 3-4कड़ी पत्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दाल और चावल को मिला कर धो ले और 1 घंटे के लिए रख दे !

  2. 2

    फिर उसे पिस कर गाढ़ा पेस्ट बना कर 6या 7 घंटे के लिए ढ़क कर रख दे ताकि उसमें अच्छा खमीर उढ़े

  3. 3

    फिर उसे मिला कर इडली बरतन में डाले और भाप पर पका ले!

  4. 4

    पहले टमाटर और लाल मिर्च को उबाल लें

  5. 5

    फिर प्याज़ को तेल में डाले और सुनहरा होने तक भुने!

  6. 6

    जब टमाटर और मिर्च उबल जाय फिर मिक्सी में भुने हुए पयाज,नमक और टमाटर, मिर्च को एक साथ में डाले और पतला पिस ले!

  7. 7

    कढ़ाई में थोड़ी सी तेल डाले और उसमे राई और कड़ी पत्ता डाले और तड़क जाने पर चटनी मे तड़का लगा दे फिर गरमा गरम इडली और चटनी परोसे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Srivastava
Poonam Srivastava @vihaansaani123
पर

Similar Recipes