इडली,सांबर और चटनी (idli sambar aur chutney recipe in Hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#bkr :— दोस्तों ईडली बहुत ही स्वादिस्ट और पौष्टिक आहार हैं कयोंकि यह सुपाच्य होती है साथ ही कम समय में बन जाती हैं और सभी को पसंद होती है।

इडली,सांबर और चटनी (idli sambar aur chutney recipe in Hindi)

#bkr :— दोस्तों ईडली बहुत ही स्वादिस्ट और पौष्टिक आहार हैं कयोंकि यह सुपाच्य होती है साथ ही कम समय में बन जाती हैं और सभी को पसंद होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
5सदस्य के लिए
  1. इडली के लिए
  2. 3 कपइडली वाले चावल
  3. 1 कपउड़द की दाल
  4. 1ईनो नमक पैकेट (खमीर ना हो तो, वैकल्पिक)
  5. 1 चम्मचनमक
  6. चटनी के लिए
  7. 1 कपसिंग्दाना भुने हुए
  8. 8-10कड़ी पत्ता
  9. 1 चम्मचराई
  10. आवश्यकतानुसारसरसों का तेल
  11. स्वादानुसारनमक
  12. सांबर के लिए
  13. 1 कपतुअर दाल
  14. 1लचछा इमली
  15. 1/2 छोटी चम्मचगोल्की पाउडर
  16. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  17. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  20. 2 चुटकीहींग
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 2-3 चम्मचएवरेस्ट का सांबर मसाला
  23. तडका के लिए
  24. 1 चम्मचराई
  25. 8-10कड़ी पत्ता
  26. 2-3 चम्मचसरसों का तेल
  27. 1 कप टमाटर कटे हुए
  28. आवश्यकतानुसारसब्जियां जो भी घर में हो।

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल और दाल को अच्छी तरह से धो लें फिर,इसे 2से 3घंटे के लिए पानी में डाल दे फूलने के लिए,आप चाहें तो अलग- अलग भी डाल सकते हैं। अब मिक्सी के जार में पीस लें और बैटर तैयार कर लें और ढक कर चार घंटे के लिए गर्म जगह पर रख ले।

  2. 2

    ये देखिए दोस्तों कितनी अच्छी फर्मेंटेशन हुई हैं,अब ईनो नमक की आवश्यकता नहीं है। अब मिश्रण में नमक डाले और मिला लें।

  3. 3

    अब ईडली मेकर के सांचे में रिफाइंड लगा ले और मिश्रण को कल्छी से डाल कर, सटैड में डाले और 3से 4मिनट के लिए लो से मीडियम फलेम में ढक्कन बंद कर पकनेे दें।

  4. 4

    अब ईडली मेकर के सांचे को निकाल कर भिगो दें और चम्मच की सहायता से तैयार ईडली निकाल ले।

  5. 5

    अब सिंग्दाना को कराही में घिमी आंच में भुने, उसके बाद छिलके उतार ले और मिक्सी में पीस लें और चटनी बना लें और आवश्यकता अनुसार नमक और मिर्च पाउडर डाल कर मिला ले।

  6. 6

    अब कड़ी पत्ता और राई को चटका लें फिर चटनी मे डाल दें।
    चटनी तैयार हैं।

  7. 7

    तुअर दाल को धो कर कुकर में डाले और इमली को पानी में भीगो लें और पल्प बना लें ।और घर में मौजूद सब्जियों को काटे।

  8. 8

    अब सभी मसाले और कटी हुई सामाग्री को कुकर में डाले और दो सिटी लगा कर पका ले और राई को चटका लें फिर सांबर में डाले ।

  9. 9

    अब इमली के पानी को छन्नी से छान लें और सांबर में,सांबर मसाला और इमली की पानी डाल कर मिला ले और गरमा गरम इडली के साथ सांबर और चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Similar Recipes