इडली और सांबर और चने की दाल की चटनी (Idli aur sambar aur chane ki dal ki chutney recipe in Hindi)

Nigar
Nigar @cook_23684024

इडली और सांबर और चने की दाल की चटनी (Idli aur sambar aur chane ki dal ki chutney recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. इडली बैटर
  2. 1 पैकेटरवा इडली
  3. 1 कटोरीउडद दाल
  4. 1 चम्मचमेथी दाना
  5. (अब चटनी के लिए)
  6. 1-2 चम्मचचना दाल
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 3-4लहसुन
  9. 1 चम्मचमूंगफली
  10. 3-4खडी लाल मिर्च
  11. सांबर
  12. 1/2 कपउबली हुए अरहर दाल
  13. 1प्याज़
  14. आवश्यकता अनुसार लौकी, बैगन, आलू
  15. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  16. 1 चम्मचजीरा, राई
  17. 2-3टमाटर
  18. आवश्यकता अनुसार इमली
  19. 1 चम्मच सांबर पाउडर
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  22. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  23. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले भिगे हुआ रवा इडली को और दाल को पिस कर रात भर फरमेटं होने छोड़ देते हैं सुबह इडली पाट पर डाल कर चाढा देते हैं गरमा गरम इडली तैयार है

  2. 2

    चटनी के लिए चना दाल को सूखा तेल पर भूने अब जीरा,खडी लाल मिर्ची, लहसुन की कलीया और मूगं फली डाल कर तेल में भुने उसके बाद मिकसी में पिस ले पिस ने के बाद राइ,जीरा मिठा निम खडी लाल मिर्च से बघार ले ओर नमक सवाद अनुसार डाल कर सर्व करे

  3. 3

    सांबर में एक कढ़ाई में तेल गरम करके उसमें जीरा,मिठा निम, राई डाल कर छोक लगाते हैं अब बारीक कटी प्याज़ डाल कर भुने फिर उसमें सबब्जीया को एक उबले पानी में डाल देते हैं उबली हुए सब्जी को प्याज़ वाले छोक में डाल देते हैं अब अदरक लहसुन का पेस्ट इमली को पलपल निकाल कर डाल देते हैबारी बारी मसाले डाल देते हैं अब टमाटर को पिस कर डाल देते हैं भुने के बाद अब उबली दाल डाल देते हैं अब आखिर में सांबर पाउडर डाल कर गरमा गरम सव करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nigar
Nigar @cook_23684024
पर

Similar Recipes