मसाला ओट्स (Masala Oats recipe in hindi)

Abhilasha Akhouri
Abhilasha Akhouri @cookpad1809

#fm3 ओट्स बहुत ही हेल्दी और देर तक पेट भरा रहता है जो लौंग डायट करते हैं उन्हें नाश्ते में जरूर लेना चाहिए

मसाला ओट्स (Masala Oats recipe in hindi)

#fm3 ओट्स बहुत ही हेल्दी और देर तक पेट भरा रहता है जो लौंग डायट करते हैं उन्हें नाश्ते में जरूर लेना चाहिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटे
४ लोग
  1. 2 कपप्लेन ओट्स
  2. 1प्याज बारीक कटे
  3. 1/2गाजर बारीक कटे
  4. 1 चम्मचधनिया पत्ता कटे
  5. 1/2 चम्मचकाला सरसों
  6. 20-25करी पत्ता
  7. 2 चम्मचरिफाइंड
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 2फूलगोभी बारीक कटे फुल
  12. 1 कपमटर
  13. 1टमाटर बारीक कटे

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटे
  1. 1

    एक कडाई गरम करने के बाद उसमें ओट्स को बिना तेल के १० मिनट कम आंच पर भुनकर एक बरतन में रखें

  2. 2

    कडाई में रिफाइंड डालेंगे उसमें सरसों करी पत्ता डाल कर प्याज़ भुने फूलगोभी भुने एक एक कर सब्जी को सौटे करें जब सारी सब्जी अधपके होजाए तब उसमें नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर धनिया पाउडर टमाटर डाल कर टमाटर पकने तक भुने

  3. 3

    अब उसमें ओट्स डाल कर १ मिनट तक चलाएं अब ४कप पानी💦 डाल कर ढककर अच्छे से पकाएंगे

  4. 4

    पकने के बाद उसमें थोड़ा धनिया पत्ता डाल कर चलाएं और गैस बंद कर दें एक प्लेट में निकाले और गरमा गरम खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Akhouri
Abhilasha Akhouri @cookpad1809
पर

कमैंट्स

Similar Recipes