व्हाइट सॉस पास्ता (white sauce pasta recipe in Hindi)

Suman Sultana
Suman Sultana @sumansultana

#js

व्हाइट सॉस पास्ता (white sauce pasta recipe in Hindi)

#js

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कप (150 ग्राम)पास्ता -
  2. 1 कप शिमला मिर्च - (बारीक कटी हुई)
  3. 1गाजर - (बारीक कटी हुई)
  4. 4 बेबीकॉर्न - (बारीक कटी हुई)
  5. 300 मिली लीटरदूध -
  6. 2 छोटी चम्मचमैदा -
  7. 2-3 छोटी चम्मचमक्खन -
  8. 1/4 कपक्रीम -
  9. 2 छोटी चम्मचतेल
  10. 1/4 चम्मच काली मिर्च -
  11. 1/2 छोटी चम्मचओरिगैनो-
  12. 1 चम्मचनमक - या स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    किसी बर्तन में तीन कप पानी लेकर गरम करने रखिये. पानी में आधा छोटी चम्मच नमक और 2 छोटी चम्मच तेल डाल दीजिये. पानी में उबाल आने के बाद, पास्ता पानी में डालिये और उबलने दीजिये.

  2. 2

    लगभग 10 मिनिट तक पास्ता को पकने दीजिए और बीच-बीच में पास्ता को चमचे से चलाते रहिये. 12- 15 मिनिट में पास्ता पक कर नरम हो जाता है, पास्ता को हाथ से दबाकर देख सकते हैं, पास्ता नरम हो गया है.

  3. 3

    उबले हुये पास्ता को छलनी में छान कर पानी निकाल दीजिए.पास्ता के लिए सब्जियों को भून लीजिए. इसके लिए पैन में 1 टेबल स्पून बटर डाल दीजिए. बटर के पिघलने पर इसमें काट कर रखी हुई गाजर, बेबी कॉर्न, फ्रेंज बीन्स और शिमला मिर्च डाल दीजिए और तेज आंच पर लगातार चलाते हुए हल्का सा क्रन्ची होने तक भून लीजिए.

  4. 4

    लगभग 2 मिनिट में सब्जियां भून कर तैयार हो जाती हैं., गैस बंद कर दीजिए.

  5. 5

    दूसरे पैन में 2 टेबल स्पून बटर डाल कर मेल्ट कीजिए. बटर के मेल्ट होने पर इसमें मैदा डाल दीजिए और लगातार चलाते हुए मैदा के हल्का सा कलर चेंज होने तक भूनें.

  6. 6

    मैदा भून जाने पर इसमें दूध डाल दीजिए और कलछी से लगातार चलाते हुए मिक्स कीजिए, ताकि गुठलियां न बनें, घोल को 2 -3 मिनिट तक लगातार चलाते हुए पकाइये, व्हाइट सॉस बनकर तैयार हो जाती है.

  7. 7

    इस गाढ़े घोल में नमक, थोडी़ सी काली मिर्च और थोडा़ सा ओरिगैनो डालकर मिला दीजिए. सॉस में भून कर रखी हुई सब्जियां, पास्ता और क्रीम डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिए.

  8. 8

    पास्ता बनकर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए. तैयार पास्ता को प्लेट में निकाल लीजिए. पास्ता के ऊपर बची हुई काली मिर्च और ओरिगैनो डाल कर इसे सजा दीजिए. 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Sultana
Suman Sultana @sumansultana
पर

Similar Recipes