बेक्ड व्हाइट सॉस चीज़ पास्ता (baked white sauce cheese pasta recipe in Hindi)

Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
Tejpur, Aasam
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट्स
2-3 सर्विंगस
  1. 1 कप (150 ग्राम)पास्ता
  2. 100ग्राम चीज़
  3. 1 कपशिमला मिर्च - (बारीक कटी हुई)
  4. 1गाजर - (बारीक कटी हुई)
  5. 4बेबीकॉर्न - (बारीक कटी हुई)
  6. 300 मिली लीटर दूध -
  7. 2 चम्मच मैदा -
  8. 2-3 चम्मच मक्खन -
  9. 2 छोटे चम्मचतेल -
  10. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च -
  11. 1/2 छोटी चम्मच ओरिगैनो-
  12. 1 छोटी चम्मचनमक - या स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट्स
  1. 1

    किसी बर्तन में तीन कप पानी लेकर गरम करने रखिये. पानी में आधा छोटी चम्मच नमक और 2 छोटी चम्मच तेल डाल दीजिये. पानी में उबाल आने के बाद, पास्ता पानी में डालिये और उबलने दीजिये. लगभग 10 मिनिट तक पास्ता को पकने दीजिए और बीच-बीच में पास्ता को चमचे से चलाते रहिये. 12- 15 मिनिट में पास्ता पक कर नरम हो जाता है, पास्ता को हाथ से दबाकर देख सकते हैं, पास्ता नरम हो गया है.
    उबले हुये पास्ता को छलनी में छान कर पानी निकाल दीजिए.

  2. 2

    पास्ता के लिए सब्जियों को भून लीजिए. इसके लिए पैन में 1 टेबल स्पून बटर डाल दीजिए.

  3. 3

    दूसरे पैन में 2 टेबल स्पून बटर डाल कर मेल्ट कीजिए. बटर के मेल्ट होने पर इसमें मैदा डाल दीजिए और लगातार चलाते हुए मैदा के हल्का सा कलर चेंज होने तक भूनें. मैदा भून जाने पर इसमें दूध डाल दीजिए और कलछी से लगातार चलाते हुए मिक्स कीजिए, ताकि गुठलियां न बनें, घोल को 2 -3 मिनिट तक लगातार चलाते हुए पकाइये, व्हाइट सॉस बनकर तैयार हो जाती है.

  4. 4

    इस गाढ़े घोल में नमक, थोडी़ सी काली मिर्च और थोडा़ सा ओरिगैनो डालकर मिला दीजिए. सॉस में भून कर रखी हुई सब्जियां, पास्ता और चीज़ डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिए.। अब पास्ता को एक बाउल में डाल कर ऊपर में चीज़ कद्दूकस कर दे और प्री हिट ओवन में 5 मिनेट तक बैक होने दे ।

  5. 5

    पास्ता बनकर तैयार है, तैयार पास्ता को प्लेट में निकाल लीजिए. पास्ता के ऊपर बची हुई काली मिर्च और ओरिगैनो डाल कर इसे सजा दीजिए. स्वादिष्ट बेक्ड व्हाइट सॉस चीज़ पास्ता तैयार है. गरमा गरम पास्ता परोसिये और खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
पर
Tejpur, Aasam
i love cooking for my husband and family members..
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes