रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4लोगों के लिए
  1. 1 कपबाजरे का आटा
  2. स्वाद के अनुसारनमक
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1 चम्मच मंगरैला

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक बरतन में दो गिलास पानी डाल कर अच्छी तरह से उबाल लें फिर उसमें नमक और अजवाइन मंगरैला डाल कर मिला लें फिर गैस को धीमा कर लें और फिर उसमें बाजरे का आटा डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।जब तक की पानी पूरी तरह से सुख जाए ।

  2. 2

    फिर ढककर ठंडा होने तक छोड़ दे और फिर जब आटा ठंडा हो जाये तो उसे अच्छी तरह से गुध लें फिर एक तवे को गरम कर लें और एक छोटी लोई लेकर बेलन से गोल रोटी बना लेते हैं

  3. 3

    और फिर तवे पर डाल कर रिफाइंड तेल लगा कर दोनों तरफ लाल होने तक सेंक लें ।इसी तरह से सभी रोटी बना लेते हैं और फिर गरमा गरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes