राजमा चावल (rajma chawal recipe in Hindi)

Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_27879842

राजमा चावल मैने इसमें छोले आलू भी मिक्स करे है #fm4#dd4

राजमा चावल (rajma chawal recipe in Hindi)

राजमा चावल मैने इसमें छोले आलू भी मिक्स करे है #fm4#dd4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4लोग
  1. 250 ग्रामराजमा
  2. 1/2छोटी कटोरीछोले
  3. 2आलू
  4. 2टमाटर
  5. 2प्याज
  6. 1 चम्मचहरी मिर्च अदरक का पेस्ट
  7. 3 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  8. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 छोटी चम्मचमलाई
  12. 3 चम्मचदही
  13. 3 कटोरीचावल

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    राजमा ओर छोले 8/10घंटे भिगो कर रखते हैं अब इनका पहले वाला पानी निकाल कर दुसरा पानी डालकर नमक डाले थोड़ी हल्दी डालें ओर 8/10सिटी लेते है

  2. 2

    टमाटर पिस ले प्याज़ काट ले अदरक का पेस्ट बनालें ओर तेल गरम करते हैं ओरजीरा हींग डालकर पकाते प्याज़ डाले ओर पकने दे फिर टमाटर डाल कर पकाते है सारे मसाले मिक्स कर ले ओर पकाते है अब इसमें दही डालकर पकाते है मलाई डाले ओर ग्रेवी पकने दे

  3. 3

    जब सारे मसाले पक जाए तो छोले राजमा डालकर पकने दे अब उबले आलू काट कर डाले कसूरी मेथी डालकर मिक्स कर ले

  4. 4

    चावल के लिए पानी गरम करने रखते चावल उबाल ले पकने के बाद चावल का पानी निकाल ले ओर

  5. 5

    अब राजमा छोले के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_27879842
पर

कमैंट्स

Similar Recipes