राजमा चावल(Rajma Chawal recipe in hindi)

kulbirkaur
kulbirkaur @cook_28557637

#sh #com
#week 4

राजमा चावल मेरे परिवार का फेवरेट खाना है कभी भी पूछो कि क्या बनाऊं तो सब बोलेंगे कि राजमा चावल बना दो ।
लंच या डिनर को कभी भी चलता है सब को बहुत पसंद आता है बहुत एंजॉय करते हैं और हफ्ते में कम से कम एक बार तो राजमा चावल बनते ही बनते हैं ।

राजमा चावल(Rajma Chawal recipe in hindi)

#sh #com
#week 4

राजमा चावल मेरे परिवार का फेवरेट खाना है कभी भी पूछो कि क्या बनाऊं तो सब बोलेंगे कि राजमा चावल बना दो ।
लंच या डिनर को कभी भी चलता है सब को बहुत पसंद आता है बहुत एंजॉय करते हैं और हफ्ते में कम से कम एक बार तो राजमा चावल बनते ही बनते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपराजमा
  2. 2बड़े प्याज
  3. 3बड़े टमाटर
  4. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. नमक स्वाद अनुसार
  13. हरा धनिया गार्निशिंग के लिए
  14. मसाला भूनने के लिए 2 बड़े चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राजमा को अच्छे से धो कर चार-पांच घंटे के लिए भिगो दीजिये

  2. 2

    अब कुकर में राजमा डालकर और पानी 4 कप पानी और नमक डालकर उसको उबाल लीजिए 4-5 सीटी आने तक उबाल लीजिए

  3. 3

    अब भारी तले वाले पैन में 2 बड़े चम्मच तेल डालो और उसमें प्याज़ को पीस के डाल दीजिए ।

  4. 4

    थोड़ा सा भूनने के बाद अदरक लहसुन का पेस्ट भी डाल दीजिए ।

  5. 5

    अब सभी सूखे मसाले डाल दीजिए हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर जीरा पाउडर डाल दें और थोड़ा सा पानी के छींटे दे दीजिए ताकि मसाले जल ना जाएँ ।

  6. 6

    अब टमाटर की प्यूरी बना कर डाल दीजिए और मसाले को लगातार चलाते हुए भूनें जबतक कि मसाला तेल ना छोड़ दे ।

  7. 7

    अब इसमें उबले हुए राजमा मिक्स कीजिए

  8. 8

    अब अच्छे से चलाते रहिए और आपको जितना ग्रेवी चाहिए उसके हिसाब से आप देख लीजिए पानी कम ज्यादा जो करना हो तो कर लीजिए ।

  9. 9

    अब गरम मसाला डाल दीजिए और कसूरी मेथी को हाथ पर मसाला कर डाल दीजिए ।

  10. 10

    आप के राजमा तैयार हैं ।

  11. 11

    सर्विंग डिश में डालकर ऊपर से हरे धनिया से गार्निश कर लीजिए

  12. 12

    एक कप चावल लीजिए और उनको अच्छे से धो कर 10-15 मिनट के लिए भिगो दीजिए ।

  13. 13

    अभी भारी तले वाले पैन में खुला पानी डालकर थोड़ा सा नमक डालकर उबाल लें । उबलते पानी में चावल डाल दीजिए ।

  14. 14

    जब चावल गल जाएँ आपकी मनपसंद हिसाब से तो एक्स्ट्रा पानी छान लें।

  15. 15

    अब चावल के ऊपर एक दो चम्मच देसी घी डाल दीजिए और हल्के हाथों से मिला लीजिए ।

  16. 16

    राजमा और चावल खाने के लिए तैयार हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kulbirkaur
kulbirkaur @cook_28557637
पर

Similar Recipes