दाल पालक (dal palak recipe in Hindi)

Shreya Garg
Shreya Garg @ShreyaGarg
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4लोग
  1. 2 कटोरीपालक
  2. 1/2छोटी कटोरी हरी मूंग दाल
  3. 7/8कली लहसुन
  4. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  5. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार हल्दी थोड़ी सी
  7. आवश्यक्तानुसार जीरा हींग
  8. 3 छोटी चम्मचघी तड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    हरी मूंग दाल को 15/20मिनट भिगो कर रखते हैं पालक काट ले लहसुन छिल कर पिस ले
    अब कुकर मे पानी डालकर पालक डाले ओर दाल डाले इसमें नमक धनिया पाउडर हल्दी डालकर 7/8सीटी लेते है

  2. 2

    अब घी गर्म करें औरजीरा हींग डालकर पकाते है फिर पिसा हुआ लहसुन डाले ओर पकने दे लाल मिर्च डालकर मसाले को पका ले

  3. 3

    अब इसमें दाल डालकर कुछ देर पकने दे
    बस तैयार है दाल पालक इसे गर्म रोटी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shreya Garg
Shreya Garg @ShreyaGarg
पर

Similar Recipes