दाल पालक (Dal palak recipe in hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#rasoi
#dal
Week 3
दाल पालक प्रोटीन, फाइबर और आयरन से भरपूर पौष्टिक दाल है। सादा और स्वादिष्ट दाल खाने में बहुत ही अच्छी लगती है। गरम -गरम दाल पर सिर्फ घी डालकर खाइए। यह इसके स्वाद को और भी दुगना कर देता है।

दाल पालक (Dal palak recipe in hindi)

#rasoi
#dal
Week 3
दाल पालक प्रोटीन, फाइबर और आयरन से भरपूर पौष्टिक दाल है। सादा और स्वादिष्ट दाल खाने में बहुत ही अच्छी लगती है। गरम -गरम दाल पर सिर्फ घी डालकर खाइए। यह इसके स्वाद को और भी दुगना कर देता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3-4 लोग
  1. 1 कटोरीसाबुत मूंग की दाल
  2. 250 ग्रामपालक
  3. 3-4 चम्मचदेसी घी
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 3-4लहसुन की कली
  7. 3/4 चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचनमक स्वाद अनुसार
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचदेसी घी गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    हरी साबुत मूंग को धोकर 1 घंटे के लिए भिगो कर रख दीजिए। पालक को धोकर बारीक-बारीक काट लीजिए। अदरक और लहसुन का पेस्ट बना लीजिए‌। 1 घंटे बाद मूंग को फिर से साफ पानी से धो लीजिए।

  2. 2

    कुकर में घी डाल कर गरम कीजिए। घी गर्म होने पर हींग डालें और जीरा डालकर चटकाएं। अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, पालक, नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालकर 5 से 7 मिनट तक मध्यम आंच पर भूनिए।

  3. 3

    अब इसमें साबुत मूंग दाल को डालकर मसाले में इसी तरह से मिक्स कीजिए। दो से तीन गिलास पानी /आवश्यकतानुसार डालकर चमचे से एक बार हिलाएं और ढक्कन लगा कर मध्यम आंच पर दो से तीन सीटी आने तक पकाएं।

  4. 4

    कूकर का ढक्कन हटाकर गरम मसाला मिला दीजिए और सर्विंग बाउल में निकालकर घी डालिए। सादा और पौष्टिक दाल को गरम-गरम चपातियों य के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes