मटर पनीर  (matar paneer recipe in Hindi)

Dishu Arora
Dishu Arora @dishuarora

#js

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर -
  2. 1/2 कपमटर -छिले दाने
  3. 2-3टमाटर -
  4. 2हरी मिर्च -
  5. 1 इंचअदरक - का टुकड़ा
  6. 1/2 कटोरीक्रीम या घर के दूध की मलाई -
  7. 2 चम्मचरिफाइन्ड तेल -
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  9. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी -
  10. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  11. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  12. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 चम्मचधनिया - बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टमाटर, हरी मिर्च, अदरक मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.  इस पेस्ट में क्रीम मिला कर एक बार मिक्सी को फिर से चला दीजिये.

  2. 2

    पनीर चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये और मटर को आधा कप पानी के साथ उबाल दीजिये.

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. गरम तेल में जीरा डाल दीजिये. जीरा कड़्काने के बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर डाल कर चमचे से 3-4 बार चलाकर भूनिये, और अब आपने जो मसाला पीस कर तैयार किया है वह डाल कर तब तक भुनिये जब तक आपको मसाले के ऊपर तेल तैरता दिखने लगे.

  4. 4

    मसाला भूनने के बाद आप अपने अनुसार तरी को जितना गाढ़ा, पतला करना चाहैं, उतना पानी डाल कर मिला दीजिये. तरी में उबाले हुये मटर और नमक भी डाल डाल दीजिये, उबाल आने के बाद पनीर डालिये, 3-4 मिनिट उबलने दीजिये.  मटर पनीर की सब्जी तैयार है.  गैस बन्द कर दीजिये.

  5. 5

    सब्जी में गरम मसाला और आधा हरा धनिया डाल दीजिये. सब्जी को प्याले में निकालिये और बचे हुए हरे धनिये को ऊपर से डाल कर सजाइये. गरमा गरम मटर पनीर की सब्जी, पराठे, नान या चपाती किसी के भी साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dishu Arora
Dishu Arora @dishuarora
पर

Similar Recipes