आलू पापड़ फ्राई (Aloo papad fry recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#ap1
#Awc
आलू के पापड़ बनाने की रेसिपी में पिछली बार दे चुकी हूं यहां मैं आपको पापड़ फ्राई कर के दिखातीहूं यह बहुत ही जल्दी फ्राई किए जाते हैं वरना यह जल जाते हैं और फिर स्वाद नहीं देते हैं क्योंकि यह बहुत ही हल्के होते हैं और खाने में उतने ही स्वादिष्ट इसे निकालने के बाद नैपकिन पेपर में रखने जिससे इसका एक्स्ट्रा ऑयल उसमें आ जाएगा

आलू पापड़ फ्राई (Aloo papad fry recipe in Hindi)

#ap1
#Awc
आलू के पापड़ बनाने की रेसिपी में पिछली बार दे चुकी हूं यहां मैं आपको पापड़ फ्राई कर के दिखातीहूं यह बहुत ही जल्दी फ्राई किए जाते हैं वरना यह जल जाते हैं और फिर स्वाद नहीं देते हैं क्योंकि यह बहुत ही हल्के होते हैं और खाने में उतने ही स्वादिष्ट इसे निकालने के बाद नैपकिन पेपर में रखने जिससे इसका एक्स्ट्रा ऑयल उसमें आ जाएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10आलू के पापड़
  2. आवश्यकतानुसार फ्राई करने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू के पापड़ फ्राई करना बहुत ही आसान है कढ़ाई में तेल गर्म करें पापड़ साथ में पास में ही रख ले तेल गर्म होते हैं उसमें 1-1 पापड़ डालें और चिमटे की मदद से बाहर निकाल ले

  2. 2

    पापड़ को 1 मिनट खड़ा रखे जिससे उसका तेल टपक जाए और फिर इस तरह से सारे पापड़ फ्राई कर ले आप इसे नैपकिन पेपर में भी रख ले और इसे स्नैक्सके रूप में चाय के साथ सर्व करें या आप खाने से पहले इसे स्टार्टर के रूप में सर्व करें

  3. 3

    लीजिए आप के चटपटे स्वादिष्ट पापड़ तैयार है यह खाने में बहुत ही टेस्टी क्रिस्पी और मजेदार लगते हैइसे आप अपने खाने के समय साइड में भी ले सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes