आलू पापड़ फ्राई (Aloo papad fry recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#AWC
#AP3
आलू पापड़ एक लोकप्रिय स्नैक है जो हर सभी के घरों में बनाया जाता है । आलू पापड़ क्रिस्पी क्रंची होती है ।
बाजार में नई आलू आना शुरू हो जाती है और यही समय होता सालभर के चिप्स और पापड़ बनाने का ।

आलू पापड़ फ्राई (Aloo papad fry recipe in Hindi)

#AWC
#AP3
आलू पापड़ एक लोकप्रिय स्नैक है जो हर सभी के घरों में बनाया जाता है । आलू पापड़ क्रिस्पी क्रंची होती है ।
बाजार में नई आलू आना शुरू हो जाती है और यही समय होता सालभर के चिप्स और पापड़ बनाने का ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 किलोआलू
  2. 2 चम्मचनमक
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. आवश्यकतानुसार तेल प्लास्टिक में लगने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को धोकर जिल ले । और फिर कुकर में पानी मिला कर उबाल ले । (आप आलू को उबल कर भी छिलका निकाल सकते हैं पर इसमे समय बहुत अधिक लगता है और आलू ठंडी हो जाती है ।) हल्की गरम आलू असनी से मैश हो जाती है ।

  2. 2

    आलू जब हल्की ठंडी हो जाए तो आलू को अच्छी तरह से मैश कर ले और आटा जैसे डो बना ले इसमें एक भी गुठलिया नहीं होनी चाहिए । अब इसमे जीरा और नमक मिला कर मिक्स कर ले । (आप इसमें चिली फ्लेक्स,धनिया पत्ती,काली मिर्च भी मिला सकते हैं) मैंने इसे सादा बनाया है ।

  3. 3

    अब आलू की छोटी छोटी बॉल्स बना ले इससे पापड़ बनाने में आसीन होगी । अब प्लास्टिक की शीट पर तेल लग कर आलू की बॉल्स रखे और पतला पतला बेल ले ।

  4. 4

    सावधानीपूर्वक शीट को बड़ी प्लास्टिक शीट पर पापड़ रखे और धूप में सुखाये । पापड़ को थोड़ी देर पलट कर दूसरी तरफ से भी सुखाये ।

  5. 5

    दिन भर की तेज धूप में पापड़ अच्छी तरह से सूख जायेगी । इसे एयर टाइट डब्बे में भरे और साल भर के लिए स्टोर करके रखे और जब मन हो शाम की चाय के साथ या खाने के साथ तल कर खाये ।

  6. 6

    आलू पापड़ बहुत ही स्वादिस्ट लगती है । मेरी बेटी को आलू पापड़ बहुत पसंद है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes