इडली सांबर (idli sambar recipe in Hindi)

Asha Garg
Asha Garg @Asha333

#kg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपचावल
  2. 1/2 कपउड़द दाल धुली हुई।
  3. 1 कपरहड़ दाल ।
  4. 1 कटोरीलौकी कटी हुई।
  5. 2 चम्मच सांबर पाउडर ।
  6. 1/2 चम्मचनमक ।
  7. 1 चम्मच लाल मिर्ची पीसी।
  8. 1/2 चम्मच हल्दी।
  9. 1 चम्मचराई।
  10. 1 चम्मच जीरा।
  11. 4मूनगा के टुकड़े।
  12. 1आलू।
  13. 1/4 छोटा चम्मचहींग।
  14. 6 चम्मचतेल ।

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    इडली के सांचे मे तेल से ग्रीस कर ले फिर 1 चमच घोल डालते जाये फिर बनने रख दे।10 मिनट के बाद निकाल दे।

  2. 2

    रहड़ दाल को कुकर मे 4,5 सीटी लगा ले ।फिर उसमे जो भी सब्जी डालनी हो डाले। फिर नमक स्वादानुसार नमक, 1/2 चमच लाल मिर्ची, 1/4 चमच हल्दी डाले।अब 2 चमच पेन मे तेल डाले 1 चमच राई, 1 चमच जीरा, 1/4 हींग 8 करी पत्ता डाले तड़का दे सांबर को ।फिर2 चमच सांबर पाउडर डाले ।

  3. 3

    तैयार है टेसटी इडली सांबर। आप भी इस तरह 2 तरह का नाश्ता बनाये और सब को खिलाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Garg
Asha Garg @Asha333
पर

Similar Recipes