इडली सांबर (idli sambar recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#bhr
#mic
#weak3
अरहर की दाल बना कर उसमें सब्जियां मिक्स करने से व मसाला व इमली के साथ पकने के बाद जो व्यंजन तैयार होता है वह सांबर का रूप ले लेता है जो की खाने में छोटे बड़े सभी को बड़ा स्वादिष्ट लगता है इसको बनाना बड़ा ही आसान है आइए देखें यह किस प्रकार बनता है

इडली सांबर (idli sambar recipe in Hindi)

#bhr
#mic
#weak3
अरहर की दाल बना कर उसमें सब्जियां मिक्स करने से व मसाला व इमली के साथ पकने के बाद जो व्यंजन तैयार होता है वह सांबर का रूप ले लेता है जो की खाने में छोटे बड़े सभी को बड़ा स्वादिष्ट लगता है इसको बनाना बड़ा ही आसान है आइए देखें यह किस प्रकार बनता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीअरहर की दाल
  2. 1 कटोरीलौकी
  3. 1 कटोरीकद्दू
  4. 1/2 कटोरीभिंडी कटी हुई
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार सांबर मसाला
  7. 1 चम्मचराई
  8. 2 चम्मचइमली का पल्प
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसार घी व तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अरहर की दाल को साफ करके आधे घंटे के लिए भिगो दें फिर इसे कुकर में डालकर हल्दी और नमक के साथ दो विसील लगाकर बायल कर ले उसके बाद लौकी कद्दू भिंडी सभी सब्जियां काट ले कुकर ठंडा होने पर यह सब्जियां इसमें मिलाएं

  2. 2

    कुकर को फिर से बंद करें 2 सिटी और लगाएं अब इसमें सब्जियां व दाल अच्छे से गल गई होगी गैस बंद कर दे

  3. 3

    प्याज हरी मिर्च महीन महीन काट ले कढ़ाई में तेल चढ़ाएं उसमें राई तड़काए फिर उसमें प्याज़ डालकर भूने इसमें सांबर मसाला मिलाएं उसके बाद उसने करी पत्ता व लाल मिर्च डालें 2 मिनट भूनने के बाद ही यह छोका सांबर में डाल दें

  4. 4

    इसके बाद कढ़ाई में फिर से घी चढ़ाएं उसमें राई हींग लाल मिर्च पाउडर डालकर तड़काए उसके बाद सांबर में ऊपर से फिर से छोका लगा दे अब का चटपटा सांबर तैयार है उसे आप इडली डोसा बड़ा किसी के साथ भी सर्व कर सकते हैं मैंने यहां इडली के साथ सर्व किया है

  5. 5

    उसके बाद फिर 1-2 सिटी दे दे उसके बाद प्याज़ काट ले इमली का पल्प निकाल ले और उसको कुकर ठंडा होने पर मिक्स करें अब कढ़ाई में तेल चढ़ाएं उसमें प्याज़ को फ्राई करें फिर उसमें सांबर मसाला डालें हरी मिर्च डालें करी पत्ता डालें सब फ्राई होने के बाद इसको सांबर में छोका लगा दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes